केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, पूर्व तट रक्षक कर्मियों के आश्रित बच्चों व उनकी विधवाओं को टेक्निकल एवं प्रोफेशनल एजुकेशन हेतु सहायता देने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके तहत बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बीसीए, बी फार्मा इत्यादि जैसे प्रथम प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम व मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एमबीए व एमसीए शामिल हैं । यह एक से पांच वर्षीय स्कॉलरशिप है, जिसके द्वारा 5500 छात्र-छात्राएं सामान रूप से लाभान्वित होंगे। इस स्कॉलरशिप के लिए एक ही परिवार के अधिकतम दो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड
- आवेदक ऑफिसर रैंक से नीचे के भूतपूर्व सैनिकों, पूर्व तट रक्षक कर्मियों के आश्रित होना चाहिए।
- पूर्व परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
- भारत में रहकर टेक्निकल या प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों।
लाभ/ईनाम
चयनित छात्रों को 2000 व छात्राओं को 2250 रुपए की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी।
अन्य जानकारी
इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- जिला सैनिक बोर्ड / सीजी मुख्यालय द्वारा हस्ताक्षरित पूर्व सैनिक/पूर्व तट रक्षक कार्मिक प्रमाण-पत्र
- वाइस चांसलर / डीन / प्रिंसिपल / वाइस प्रिंसिपल / रजिस्ट्रार / सहयोगी डीन / डिप्टी रजिस्ट्रार / डायरेक्टर / डिप्टी डायरेक्टर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट से आधार कार्ड के लिंक होने का प्रमाण (बैंक मैनेजर द्वारा प्राप्त)
- पिछली कक्षा की अंकसूची
- दसवीं की अंकसूची
- बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी व कैंसिल चेक
- आधार कार्ड
- एक्स सर्विसमैन होने का प्रमाण (यदि विद्यार्थी का जन्म रिटायरमेंट के बाद हुआ हो)
अंतिम तिथि
15 नवम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
साभार: -www.buddy4study.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation