अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो देश में इस समय विभिन्न राजस्व विभागों जैसे अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, राजस्व विभाग, विजयनगरम सहित अन्य संगठनों में ढेरों रिक्तियों की घोषणा हुई है. ऑफिस सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए घोषित ये जॉब्स आपके लिए सुनहरा मौका है. तो फिर देर किस बात की....आप अविलम्ब इन पदों के लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
रिक्तियां
- राजस्व विभाग, विजयनगरम - 18 जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य
- मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में रेवेन्यु डिपार्टमेंट मेम्बर पदों के लिए करें आवेदन
- राजस्व विभाग, विजयनगरम - 45 ऑफिस सबऑर्डिनेट एवं अन्य
- राजस्व विभाग में 64 पदों के लिए करें अप्लाई
रिक्तियों का सारांश
मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने रेवेन्यु डिपार्टमेंट के अंतर्गत मेम्बर (फाइनेंस एवं एकाउंटेंसी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (27 फरवरी 2018) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर सरकार के अंतर्गत राजस्व विभाग, जिला संवर्ग, किश्तवार ने क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) के रिक्त 64 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2018 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं.
राजस्व विभाग विजय नगरम कार्यालय ने ऑफिस सबऑर्डिनेट सहित अन्य 45 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 4 मार्च 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए पहले आप अधिसूचना को विस्तार से अध्ययन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation