असम स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन सोसाइटी (एएसआरएलएमएस) ने एमआईएस असिस्टेंट कम अकाउंटेंट, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, एमआईएस मैनेजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित 370 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 06 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना संख्या - ASRLMS / एचआर / भर्ती / 11 9 0/53
महत्वपूर्ण तिथि
• ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि - 16 जुलाई 2018
• आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अगस्त 2018
पदों का विवरण
कुल डाक - 370
• एमआईएस असिस्टेंट कम अकाउंटेंट - 132 पद
• ब्लॉक कोऑर्डिनेटर - 142 पद
• ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर - 50 पद
• डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट (स्किल)
• डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर- 07 पद
• डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट (एसएम, आईबी और सीबी) - 06 पद
• डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मैनेजर - 03 पद
• डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट (लाइवलीहुड और मार्केटिंग) - 02 पद
• डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट (एफ 1) - 02 पद
• स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर - 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
एमआईएस असिस्टेंट कम अकाउंटेंट: उम्मीदवार को ग्रेजुएट (बीसीए / बीकॉम) के साथ ही एमएस ऑफिस, टैली और अन्य डेटा एंट्री / अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी और 1 साल से अधिक कार्य का अनुभव होना चाहिए.
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – ग्रेजुएट होने के साथ ही एक वर्ष से अधिक का अनुभव साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.asrlms.assam.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 06 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation