बैंकिंग की परीक्षा में हर साल कई उम्मीदवार शामिल होते है। यह उम्मीदवारों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। बैंकिंग भर्ती परीक्षाओ में हर स्ट्रीम के छात्र सम्मिलित होते है। देश में बैंकिंग भर्ती परीक्षाये कई संस्थाए जैसे आईबीपीएस, एसबीआई, आरबीआई आदि द्वारा आयोजित की जाती है। बैंकिंग भर्ती परीक्षाओ में अंग्रेजी भाषा का टेस्ट अनिवार्य है। पिछले कुछ वर्षो में यह गौर किया गया है कि बैंकिंग भर्ती परीक्षाओ में अंग्रेजी भाषा की कठिनाई का स्तर बढ़ गया है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी अंग्रेजी पृष्ठभूमि नहीं है उनके यह अंग्रेजी भाषा का टेस्ट क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, इन उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा का टेस्ट क्वालीफाई करने के लिए इस विषय पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैंकिंग भर्ती परीक्षाओ में अंग्रेजी भाषा के टेस्ट में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वोकेबुलरी और ग्रामर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के समग्र ज्ञान की जांच की जाती है ताकि उम्मीदवार भविष्य में बिना किसी बाधा के अपनी नौकरी के क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल कर सकें। अंग्रेजी भाषा के पेपर में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर भी प्रश्न पूछे जाते है जिसमें उम्मीदवार की पढ़ने और समझने की क्षमता अर्थात कॉम्प्रिहेंशन स्किल की जाच की जाती है। उम्मीदवारों को एक पैराग्राफ का विश्लेषण करना होता है और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देना होता है। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन टॉपिक से 10-12 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमे सिनोनिम और अन्टोनीम के प्रश्न भी शामिल होते है।
जानिए SBI PO Exam 2018 की तैयारी के लिए आपको कौन सा न्यूज़ पेपर पढना चाहिए
यहाँ हम आपको कुछ युक्तियो के बारे में बता रहे हैं जो रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को सोल्व करने में आपकी मदद कर सकती हैं:
पैसेज के मुख्य आइडिया को समझने का प्रयास करे : किसी भी पैसेज का एक मुख्य आइडिया होता है जिसके इर्द– गिर्द पूरा पैराग्राफ लिखा जाता है. कभी– कभी ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिससे पता चल सके कि आप पैराग्राफ में दिए गए मुख्य आईडिया को समझने में सक्षम हैं या नहीं. इसलिए, सबसे पहले पैसेज के आईडिया को समझें तभी आप अन्य प्रश्नों को जवाब दे पाएंगे.
IBPS PO इंटरव्यू 2018 में आपके एजुकेशनल बैकग्राउंड का महत्व
पहले प्रश्नों को पढ़ें: पैराग्राफ पढने से पहले आप पूछे गये प्रश्नों को पढ़े इससे आपको पैराग्राफ पढते समय यह पता चल जायेगा कि आपसे किस कॉन्टेक्स्ट पर प्रश्न पूछे गये है । यह ट्रिक परीक्षा में आपके समय को बचा सकती है। प्रश्नों को पढ़कर आप कुछ पंक्तियों को चिह्नित भी कर सकते हैं।
यदि आप बैंक पीओ परीक्षा में असफ़ल हो रहे है तो इन 6 स्टेप्स को अपनाए !
पढ़ने के दौरान अपने पॉइंट्स नोट्स करें: यदि आप पैराग्राफ का कोई एक हिस्सा समझने में मुश्किल महसूस करते हैं, तो आप उस वाक्य या पॉइंट्स को नोट कर ले। यह तरीका उत्तर देते समय आपकी मदद कर सकता है।
यदि आपको डाउट है तो पैराग्राफ को फिर से पढ़ें: यदि आप अपने किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं या भ्रमित हैं, तो पैराग्राफ को फिर से पढ़ें इससे आपको सही उत्तर देने में मदद मिलेगी।
पैराग्राफ को लेखक के नजरिये से समझने का प्रयास करे: आप पैराग्राफ को लेखक के नजरिये से समझने का प्रयास करे। प्रश्नों का उत्तर देते समय आप इस बात का विशेष ध्यान रखे।
जानिए बैंकिंग परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव एवं इसमें महारत हासिल करने के तरीके
बैंक परीक्षा के लिये कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के 7 प्रभावी तरीके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation