बैंकिंग एग्ज़ाम्स के इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जानें बैंकिंग एग्ज़ाम्स के इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न. ये लेख IBPS, SBI, RBI, BOB, Indian Bank जैसे एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Bank Interview Questions & Answers
Bank Interview Questions & Answers

पर्सनल इंटरव्यू या फिर साक्षात्कार, बैंकों में Probationary Officer की पोस्ट के लिए होनी वाली पूरी चयन प्रक्रिया का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को कई सवालों के जवाब देने होते हैं और इंटरव्यू के दौरान उनके जवाब ही बहुत हद तक यह तय करते हैं कि उनका चयन होगा या नही. इस लेख के द्वारा हम जानेंगे कि बैंकिंग एग्ज़ाम्स के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं, और उनके ज़वाब देते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस लेख में दी गयी बातों का ध्यान रखकर आप किसी भी बैंक के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया के इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

सामन्यतः, बैंकिंग एग्ज़ाम के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हम इन 5 कैटेगरीज में विभाजित कर सकते हैं

1. Personal Questions या व्यक्तिगत प्रश्न

2. Educational Background या Career Objectives

3. Banking Awareness & Current Affairs

Career Counseling

4. General Knowledge, Current Affairs & Hot Topics

5. Current Job Profile (कार्यरत उम्मीदवारों के लिए)

आइये अब हम इनके बारें में विस्तार से जानते हैं

1. Personal Questions या व्यक्तिगत प्रश्न

“व्यक्तिगत प्रश्न” इस केटेगरी के अंदर कुछ इस तरह के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं:

• अपने बारे में कुछ बताइये

• अपने शहर के इतिहास और महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में बताइये

• आपके पिता क्या व्यवसाय करते हैं और आप उस व्यवसाय को क्यों नहीं चुनना चाहते?

• आपके रोल मॉडल कौन है और क्यों?

• आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या हैं?

• क्या आपको लीडरशिप का कोई अनुभव है?

• क्या आपको टीम में काम करने का अनुभव है?

“अपने बारे में कुछ बताइये?” ज़्यादातर बैंकिंग एग्जाम के इंटरव्यू में सबसे पहला प्रश्न यही पूछा जाता है. Hometown, Family usiness, Role Model जैसे टॉपिक्स से जुड़े प्रश्न अक्सर Candidates से पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब में आप जो भी जानकारी देंगे उसके आधार पर इंटरव्यू पैनल में मौज़ूद मेंबर्स आपसे क्रॉस क्वेश्चन करते हैं. इन सवालों के माध्यम से आपका कॉन्फिडेंस लेवल और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स चेक की जाती हैं.

Video: Bank Exams की तैयारी के लिए Word Power Made Easy को कम समय में कैसे पढ़ें

2. Educational Background या Career Objectives

चाहे आपने किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो, इस केटेगरी में इन सवालों के पूछे जाने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है

• आपने ग्रेजुएशन में इसी विषय या स्ट्रीम को क्यों चुना?

• ग्रेजुएशन के बाद आपने अभी तक क्या किया?

• बैंकिंग के क्षेत्र में क्यों आना चाहते हैं?

• सरकारी नौकरी ही क्यों और निजी नौकरी क्यों नहीं?

• क्या आगे की पढ़ाई के बारें में कुछ सोचा है?

इन सवालों के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता है कि आप इस काम में कितनी दिलचस्पी रखते हैं और आप कहीं मजबूरी वश तो इसे नहीं करना चाहते.

Video: जानें Banking Exams को First Attempt में कैसे Crack करें

3. Banking Awareness & Current Affairs

इस केटेगरी में इन टॉपिक्स पर जुड़े सवाल सबसे ज़्यादा पूछे जाते हैं

• नयी सरकारी योजनाएं (जैसे: जन-धन योजना, उन्नत भारतअभियान इत्यादि)

• अक्सर News में रहने वाले Terms (जैसे: Cryptocurrency,  NPA, KYC, Money Laundering, Inflation, Deflation, FDI इत्यादि)

• हाल-फिलहाल में हुए Important Events (जैसे: GST, FRDI Bill, BREXIT, Banking Scams, Recapitalization of Banks इत्यादि)

• Important Banking Terms (जैसे: CRR, PLR, NPAs, Repo rate, Reverse Repo Rate इत्यादि)

• बैंको में Day to Day होने वाले Processes से जुड़े Terms (जैसे: Types of account, Types of Cheque, Lockers, Cheque vs Draft, Demat Account)

इनके आलावा बैंकिंग एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिए मिलने वाले पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जानें की संभावना अक्सर रहती है.

IBPS PO का लेटेस्ट Syllabus

4. General Knowledge & Current Affairs

बैंकिंग एग्ज़ाम्स के इंटरव्यू में General Knowledge और Current Affairs से भी कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं भले ही वो Bank से जुड़े हुए हो या फिर न हो. इस केटेगरी के महत्वपूर्ण टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

• देश और संविधान से जुड़ी बातें (जैसे: देश के महत्वपूर्ण स्थल, Article 370, भारत के पड़ोसी देशो से सम्बन्ध इत्यादि)

• दुनिया में हो रही महत्वपूर्ण घटनाएं (जैसे: किसी देश में हो रहे चुनाव, दो देशो के बीच तनाव इत्यादि)

• Person in News (जैसे: किसी देश का लीडर हमारे देश में आ रहा हो, न्यूज़ में रहे स्पोर्ट्स पर्सन इत्यादि)

• पर्यावरण से जुड़े मुद्दे (जैसे: ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ता प्रदूषण इत्यादि)

• राजनीति से जुड़ा आपका ओपिनियन (जैसे: चुनाव में आप किसे वोट करने वाले हैं, पिछली सरकार और इस बार की सरकारों में कौन बेहतर है इत्यादि)

बैंकिंग इंटरव्यू में नयी सरकारी योजनाएं से जुड़े प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं इसके आलावा इंटरव्यू लेने वाले पैनल के मेंबर्स अपने और पड़ोसी देश के बारे में भी कई तरह के सवाल कर सकते हैं. अक्सर यह देखा गया है कि बैंकिंग इंटरव्यू में ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी सवाल पूछे जाते हैं जैसे इस समय Cryptocurrency या BREXIT जैसे टॉपिक्स पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

बैंक इंटरव्यू: Portfolio से जुड़ी इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें

(Video) Topper's Tips for Bank PO Exam Preparation: Sandeep Yadav

5. आपकी Current Job Profile से जुड़े प्रश्न (अगर आप कहीं कार्यरत हैं तो)

अगर आप वर्तमान में कही कार्यरत हैं तो इंटरव्यू में इस तरह के सवाल ज़रूर पूछे जा सकते हैं

• वर्तमान कंपनी में आपकी वर्क प्रोफ़ाइल क्या है?

• आप अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ कर बैंक में जॉब क्यों करना चाहते हैं?

• क्या आप अपनी वर्तमान नौकरी से खुश है?

• आपका वर्तमान कंपनी का कार्य अनुभव बैंक के कार्य में कैसे मदद कर सकता है?

जो उम्मीदवार कहीं कार्यरत होते हैं तो उनसे उनकी वर्क प्रोफाइल के बारें में कई तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेबे वाले मेंबर्स आपसे ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि आप अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ कर बैंकिंग सेक्टर में क्यों आना चाहते हैं. इन सवालों के जवाब देते समय Job Security, Work Life Balance इत्यादि शब्द आपके उत्तर में नहीं होने चाहिए.

तो ये थे बैंकिंग एग्ज़ाम्स के इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न।अगर आप भी बैंक एग्ज़ाम्स की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों के जवाबों को अच्छे से तैयार करें.

बैंकिंग एग्ज़ाम्स की तैयारी से जुड़े कुछ और बेहद महत्वपूर्ण आर्टिकल्स

Video: बैंकिंग एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिए टिप्स (by Experts)

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories