BCPL भर्ती 2020: ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड (BCPL) ने ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार NATS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत वर्ष 2020- 2021 के लिए अप्रेंटिस के पद के लिए कुल 76 रिक्तियां उपलब्ध हैं. NATS पोर्टल में उपलब्ध पंजीकृत उम्मीदवारों के बीच योग्यता के आधार पर और NATS के नियमों और शर्तों के अनुसार इंगेजमेंट की जाएगी.
BCPL रिक्ति विवरण:
कुल पद - 76
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 16 पद
- टेक्निशियनअप्रेंटिस(मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 5 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(केमिकल इंजीनियरिंग) - 18 पद
- टेक्निशियनअप्रेंटिस(केमिकल इंजीनियरिंग) - 6 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 12 पद
- टेक्निशियनअप्रेंटिस(इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 5 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(इंस्ट्रूमेंटेशन) - 5 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(टेलीकॉम) - 3 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(कंप्यूटर साइंस) - 3 पद
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस(सिविल) - 3 पद
ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- ग्रेजुएटअप्रेंटिस- प्रासंगिक डिसिप्लिन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा दी गई इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री.
- टेक्निशियन(डिप्लोमाहोल्डर) अप्रेंटिस - प्रासंगिक डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
BCPL अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार NATS पोर्टल यानी www.mhrdnats.gov.in में अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation