आज इस आर्टिकल में हम आपको बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित के 2018 का साल्व्ड प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं| गणित एक ऐसा विषय है जिसमे अच्छे मार्क्स के लिए हमेशा अच्छी तैयारी होना ज़रूरी है| हाईस्कूल परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (previous year question paper) छात्रों के लिए काफी सहायक होते हैं| इसी उद्देश्य के साथ हम गणित गतवर्ष परीक्षा का साल्व्ड प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध करा कर उन्हें परीक्षा के सही पैटर्न से अवगत करा रहे हैं| अगर छात्र पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास करेंगे तो आने वाले हाईस्कूल के परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे| दरअसल हल सहित प्रश्न पत्र की सहायता से छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा और बिहार Board हाईस्कूल परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा| इस प्रश्न पत्र की मदद से छात्र बिहार बोर्ड हाईस्कूल गणित गतवर्ष में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानने के साथ साथ उन प्रश्नों का प्रयास भी कर सकते है तथा उपलब्ध कराए गए उत्तरों की मदद से अपने उत्तरों की सही जाँच भी कर सकते हैं|

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित प्रश्न पत्र 2018 के पैटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव:
परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के तहत वर्ष 2018 गणित के प्रश्न पत्र में 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे गए|
- खंड – अ में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर के लिए था| इस प्रकार 100 अंक के पेपर में 50 अंक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के लिए निर्धारित किये गए|
- सभी ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के जवाब छात्रों ने ओएमआर शीट में सही वृत्त को भरकर दिए|
- इसके अलावा खंड – ब में 2 और 5 नंबर के प्रश्न पूछे गए|
यहाँ हम आपके लिए कुछ प्रश्नों के हल भी उपलब्ध करा रहें हैं तथा विस्तार में सभी प्रश्नों के हल को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें