बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 2017: बेहतर नतीजों के लिए 6 महत्वपूर्ण टिप्स

Dec 28, 2016, 18:24 IST

इस लेख में हम आपको 6 सबसे महत्वपूर्ण टिप्स दे रहें हैं. इनको फॉलो करके आप बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बेहतर नतीजे हासिल कर सकेंगे .

board exam practicalजैसे– जैसे फाइनल परीक्षा नजदीक आ रही है, सभी छात्र संभवतः अपनी तैयारियों में व्यस्त होंगे लेकिन क्या आपने अपने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी पढ़ाई की है? बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं का अनिवार्य हिस्सा होने के बावजूद प्रैक्टिकल परीक्षा की अक्सर अनदेखी कर दी जाती है. क्लास में जब शिक्षक प्रयोगों को दिखा रहे होते हैं तब हम में से ज्यादातर उनके विवरणों और प्रक्रिया पर ध्यान नहीं देते. लेकिन सैद्धांतिक जानकारी के अलावा अवधारणाओं को सीखने और समझने में मदद करने के लिए प्रायोगिक शिक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है. इससे आप उन अवधारणाओं को काफी समय तक याद भी रख सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक ऐसी परीक्षा है जिसमें छात्र अपने सैद्धांतिक ज्ञान को प्रायोगिक जीवन में लागू करने में सक्षम होते हैं.
आमतौर पर विषय के आधार पर प्रैक्टिकल परीक्षा का पैटर्न थोड़ा– बहुत अलग होता है लेकिन फिर भी कुछ आम अभ्यास हैं जो आपको दूसरों से आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.
नीचे हम आपको 6 सबसे महत्वपूर्ण टिप्स दे रहें हैं. इनका पालन करना आपको बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद करेंगें.

1. विशिष्ट प्रयोग की अवधारणा को समझना
प्रश्न को बहुत सावधानी से और पूरा पढ़े. इसके बाद ही आप विशेष प्रयोग में काम करने वाले सिद्धांत को समझ सकेंगें. यदि कक्षा के दौरान कराए जाने वाले प्रत्येक प्रयोग की अवधारणा के बारे में आप जानते हैं, तो यह मुश्किल काम बिल्कुल भी नहीं है.

2. प्रयोग करने की प्रक्रिया को सीखना बेहतर रहेगा
practicals ecam

आपको दिए जाने वाले विशेष प्रयोग को करने के चरणों की एक श्रृंखला बनाएं. अलग– अलग प्रयोगों में अलग– अलग प्रक्रियाएं होती हैं. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि विशेष प्रयोग किस प्रकार किए जाते हैं और उस प्रयोग को करने के लिए किस उपकरणों की जरूरत  होती है.
उदाहरण के लिए, यदि आपको इथेन (ethane) को इथेनोइक एसिड (ethanoic acid) में बदलने के लिए कहा जाता है तो इसमें अपनाए जाने वाले चरण इस प्रकार होंगे–

  • सूर्य की रौशनी में क्लोरीन गैस का प्रयोग कर इथेन को क्लोरो– इथेन में बदलना.
  • जलीए KOH की मदद से क्लोरो–इथेन को इथेनॉल में बदलना.
  • आखिरकार क्षारीय पोटैशियम परमैंगनेट के जरिए इथेनॉल को इथेनोइक एसिड में बदलना.

3. रट्टा मार पढ़ाई से बचें

how to prepare for practical exam

चूंकि अलग– अलग उपकरणों की अलग– अलग विशेषता होती है इसलिए कक्षा के दौरान की गई पढ़ाई इस समय की पढ़ाई से अलग हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बेसिक क्लियर करें और रट्टा न मारें. कभी– कभी आपने जो अलग– अलग पढ़ाई की है उनमें बहुत अंतर  सकता है जिससे सटीक औसत मान नहीं मिलेगा. ऐसे में आपको अपने उपकरण की सेटिंग्स को फिर से चेक करने और त्रुटियों को सुधारने की जरूरत है.

5 Quick revision tips to follow before the exams

4. चित्र और सर्किट बनाने में अच्छे बनें

diagram and circuits

तैयारी के लिए चित्रों की कल्पना करें और चित्र बनाने का अभ्यास करें. खासकर भौतिकी में. सर्किट आरेखों को बहुत सावधानी से देखें और सीखें एवं आपको अलग– अलग टर्मिनल्स कैसे एक दूसरे से जुड़ते हैं, के बारे में स्पष्ट पता होना चाहिए. परीक्षा के दौरान परीक्षक हो सकता है आपके पास आए और आपके सभी उपकरणों की सेटिंग को बिगाड़ दे. उसका मकसद सिर्फ यह जांचने का होगा कि आपके उपकरण पहले से ही सेट न किए गए हों और वह आपसे पूरी सेटिंग फिर से करने को भी कह सकता है. इसलिए परीक्षक पर बुरा प्रभाव डालने से बचने के लिए आपको चित्रों और सर्किट्स की अच्छी तैयारी करनी चाहिए.

5. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान आत्मविश्वासी बने रहें

be confident in exam

छात्र को परीक्षक द्वारा दिए जाने वाले किसी भी विषय के बारे में आश्वस्त रहना चाहिए. प्रयोग के दौरान शांत रहें और आपने जो भी प्रक्रिया अपनाई है उसका पूरा दस्तावेज तैयार करें ताकि प्रैक्टिकल पूरा होने के बाद मौखिक परीक्षा में परीक्षक द्वारा पूछे जाने वाले किसी  भी सवाल का आप जवाब दे सकें. अधिकांश समय परीक्षक प्रयोग के विषय से संबंधित प्रश्न ही पूछते हैं.
उदाहरण के लिए, संभव है आपने उत्तल दर्पण के फोकस दूरी की गणना का प्रयोग किया हो लेकिन जब आप मौखिक परीक्षा में जाएं तो आपसे अवतल दर्पण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएं. घबराहट में आप उन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाएंगे जो वास्तव में मुश्किल नहीं थे. इसलिए आप जो प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए भी आत्मविश्वास बनाए रखें.

6. बुद्धि को प्रखर बनाएं

use your intelligence

रसायन विज्ञान के प्रयोग करते समय आपको अलग– अलग जैविक विलायक द्रव्यों की गंध और रंग के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. यह प्रयोग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले या बनाए गए यौगिकों को आसानी से पहचानने और उनमें अंतर समझने में मदद करेगा.
पूरे अभ्यास और सतत अध्ययन के साथ ये टिप्स निश्चित रूप से आपको प्रैक्टिकल परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद करेंगे.
शुभकामनाएं.

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News