BPSC 64th Mains Exam Result 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BPSC 64th Mains Exam का परिणाम घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो 64th BPSC Mains Exam में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से देख सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी किये गये मुख्य परीक्षा परिणाम में कुल 3799 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्हें मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है वे चयन के अगले चरण जो इंटरव्यू है में शामिल हो सकेंगे. अगले चरण इंटरव्यू शिड्यूल की घोषणा जल्द ही आयोग द्वारा किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा राज्य भर में 12 जुलाई से 16 जुलाई 2019 तक BPSC 64th Mains Exam का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में तीन पेपर थे, जिसमें क्वालीफाइंग पेपर जनरल हिंदी 100 अंकों का और जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2 पेपर्स 300 अंकों के थे. ऐसे सभी उम्मीदवार जो BPSC 64th Mains Exam में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवारों के BPSC 64th Mains Exam एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) BPSC 64th Mains Result की जांच कैसे करें?
- सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - www.bpsc.bih.nic पर जाएं.
- मुख पृष्ठ पर आपको BPSC 64th Mains Result लिंक मिलेंगे.
- बीपीएससी मुख्य परीक्षा लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगा.
- इसके बाद आप BPSC 64th Mains Result देख सकते हैं.
- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC मुख्य परीक्षा परिणाम पीडीएफ
BPSC 64th मुख्य परीक्षा परिणाम 2020 लिंक
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC 64th Mains परीक्षा के अंतर्गत कुल 1465 विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation