BPSC 65वीं सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी, 422 उम्मीदवार हुए चयनित, कट ऑफ़ मार्क्स और रिजल्ट यहाँ देखें

Oct 7, 2021, 16:30 IST

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी है. 

BPSC Final Result 2021
BPSC Final Result 2021

BPSC 65th Final Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से 423 रिक्तियों के लिए कुल 422 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. गौरव सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है वहीँ चंदा भारती और सुमित कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. उम्मीदवार इस आर्टिकल से BPSC 65वीं सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. इंटरव्यू राउंड के लिए लगभग 114 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

बीपीएससी 65वीं कट-ऑफ:

केटेगरी

कट-ऑफ मार्क्स

 

लिखित परीक्षा

फाइनल परीक्षा

General

447

532

General (Female)

438

515

EWS

425

530

EWS Female

401

504

SC

397

507

SC Female

385

482

ST

394

495

EBC

417

518

EBC Female

396

508

BCL

418

517

BPSC 65th Final Result Download Link

BPSC 65वीं अंक पत्र:
BPSC 65वीं सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स/मेन्स) में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी (योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को छोड़कर). उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके बीपीएससी 65 मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News