BPSC 66th Result : वैशाली के सुधीर रहे अव्वल, टॉप-10 में बीटेक वालों का रहा दबदबा, जाने पूरा विवरण

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66th बिहार पीसीएस का परिणाम घोषित किया है जिसमें 685 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैंI इसमें वैशाली के सुधीर कुमार को प्रथम,  नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा और अररिया के ब्रजेश कुमार को तीसरा स्थान मिला हैI

BPSC 66th Result
BPSC 66th Result

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने, बुधवार को 66th बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिमाण घोषित किया है जिसमें 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं इसमें वैशाली के सुधीर कुमार को प्रथम स्थान मिला है वहीँ नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान और अररिया के ब्रजेश कुमार को तीसरा स्थान मिला हैI अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

65वीं बीपीएससी के समान इस वर्ष की परीक्षा में भी सफल टॉप-10 अभ्यर्थीयों में से अधिकांश अभ्यर्थी बीटेक हैंI टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से वर्ष 2019 में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, दूसरे स्थान पर रहें अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक हैं, औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की है, विनय कुमार रंजन नें आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है। कुछ वर्षों से इंजीनियरिंग के छात्रों का रुझान भारतीय / राज्य सिविल सेवा की परीक्षाओं के प्रति बढ़ा है। इसका सबसे बड़ा कारण सिविल सेवा की तैयारी में बीटेक के पाठ्यक्रम का सहायक होना और कई वर्षों का कठोर परिश्रम होता है।

Career Counseling

BPSC- टॉपर रैंक लिस्ट 

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली 
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार, अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद 
रैंक 5- सिद्धांत कुमार, पटना 
रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव, औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना 
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल  

66th BPSC संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 689 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसमें 685 पदों पर आयोग द्वारा परिणाम घोषित किया गया हैI पद, रिक्ति और चयन के विषय में नीचे विस्तृत पढ़ें -



पद का नाम रिक्तियां  चयनित अभ्यर्थी 
पुलिस उपाधीक्षक 34  34
जिला समादेष्टा 02  02
काराधीक्षक 03 03
राज्य कर सहायक आयुक्त 
(वाणिज्य कर विभाग)
11 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 02 02
नियोजन पदाधिकारी 05 05
ईख पदाधिकारी 03 03
बिहार प्रोबेशन सेवा 19 19
जिला अल्पसंख्यक  कल्याण पदाधिकारी 02 02
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 30 30
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 15 15
आपूर्ति निरीक्षक 157 155
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 51 50
राजस्व  अधिकारी 66 66
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 162 161
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 127 127



        
बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे, सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक, दिनांक 05.07.2022 एवं दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया।  इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 पदों के लिए संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई जिसके अंतर्गत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों में 685 उम्मीदवारों ( 25 दिव्यांग  उम्मीदवारों एवं 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित ) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

Take Free Online Bihar Public Service Commission (BPSC) 2022 Mock Test

Start Now
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories