CBSE Hindi Elective Class 12 Sample Paper 2023: If you are a candidate appearing for CBSE Class 12 Hindi Elective exams then you should check out the sample question paper for CBSE Class 12 Hindi Elective to approach the upcoming board exams with the right mindset.
The curriculum of Hindi Elective is designed to help students apply their knowledge of Hindi language in creative, literary and cultural means. By the time students come to class 11 and 12, they are already familiar with the grammar, vocabulary and nuances of Hindi. At the senior secondary level, this course serves the purpose of polishing the candidates’ language skills to enable them to engage in more constructive ways in order to use the power of language at national and international level.
CBSE Class 12 Hindi Elective Sample Paper
Now, let us go to the sample question paper
खंड - अ
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विक्लप चुनकर लिखिए:-
संस्कृत और सभ्यता ये दो शब्द है और इनके अर्थ भी अलग-अलग हैं। सभ्यता मनुष्य का वह गुण है, जिससे वह अपनी बाहरी तरक्की करता है। संस्कृति वह गुण है, जिससे वह अपनी भीतरी उन्नति करता है और करुणा, प्रेम एवं परोपकार सीखता है। आज रेलगाड़ी, मोटर और हवाई जहाज़, लंबी-चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े मकान, अच्छा भोजन और अच्छी पोशाक ये सभी सभ्यता की पहचान हैं और जिस देश में इनकी जितनी ही अधिकता है, उस देश को हम उतना ही सभ्य मानते हैं| मगर संस्कृति इन सबसे कहीं बारीक चीज़ हैं| वह मोटर नहीं, मोटर बनाने की कला है. मकान नहीं, मकान बनाने की रूचि है। संस्कृति धन नहीं, गुण है। संस्कृति ठाठ-बाट नहीं, विनय और विनम्रता है। एक कहावत है कि सभ्यता वह चीज़ है जो हमारे पास है, लेकिन संस्कृति वह गुण है जो हममें छिपा हुआ है। हमारे पास घर होता है, कपड़े होते हैं, मगर ये सारी चीजें हमारी सभ्यता के सबूत हैं, जबकि संस्कृति इतने मोटे तौर पर दिखलाई नहीं देती, वह बहुत ही सूक्ष्म और महीन चीज़ है और वह हमारी हर पसंद, हर आदत में छिपी रहती है। मकान बनाना सभ्यता का काम है. लेकिन हम मकान का कौन-सा नक्शा पसंद करते हैं यह हमारी संस्कृति बतलाती है। आदमी के भीतर काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह और मत्सर-ये छह विकार प्रकृति के दिए हुए हैं। परंतु अगर ये विकार बेरोक-टोक छोड़ दिए जाएँ तो आदमी इतना गिर जाए कि उसमें और जानवर में कोई भेद नहीं रह जाएगा। इसलिए आदमी इन विकारों पर रोक लगाता है। इन दुर्गणों पर जो आदमी जितना ज्यादा काबू कर पाता है, उसकी संस्कृति भी उतनी ही ऊँची समझी जाती है। संस्कृति का स्वभाव है कि वह आदान-प्रदान से बढ़ती है। जब दो देशों या जातियों के लोग आपस में मिलते हैं, तब उन दोनों की संस्कृतियाँ एक-दूसरे को प्रभावित करती हैं। इसलिए संस्कृति की दृष्टि से वह जाती या वह देश बहुत ही धनी समझा जाता है, जिसने ज्यादा-से-ज्यादा देशों या जातियों की संस्कृतियों से लाभ उठाकर अपनी संस्कृति का विकास किया हो।
CBSE Class 12 Hindi Elective Sample Paper 2022-23 in pdf format.
Download CBSE Class 12 Hindi Elective Sample Question Paper 2022-23
Marking scheme of the CBSE Class 12 Hindi Elective Sample Paper 2022-23.
Download CBSE Class 12 Hindi Elective Marking Scheme 2022-23
Stay tuned to Jagran Josh for more content related to CBSE Class 12 board exams 2022-23.
CBSE Class 12 Humanities Practice Papers: All Subjects |
Best of luck to all the candidates.
Important resources:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation