CBSE Recruitment 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट सहित कुल 357 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ आप CBSE रिक्रूटमेंट 2019 के अंतर्गत ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन रिक्तियों में Assistant Secretary, Assistant Secretary (IT), Analyst (IT), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट सहित ढेरों ऐसे पद हैं जिनके लिए आप कई वर्षों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की...सीधी भर्ती के अंतर्गत घोषित इन रिक्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू है और आप अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 December 2019 है.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना संख्या - CBSE / RECTT.CELL / ADVT। / FA / 01/2019
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण
कुल पद - 357
ग्रुप ए
Assistant Secretary - 14 पद
Assistant Secretary (IT), - 7 पद
Analyst (IT), - 14 पद
ग्रुप- बी
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर - 8 पद
ग्रुप- सी
सीनियर असिस्टेंट - 60 पद
स्टेनोग्राफर - 25 पद
अकाउंटेंट - 6 पद
जूनियर असिस्टेंटट - 204 पद
जूनियर अकाउंटेंट - 19 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
Assistant Secretary: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट साथ ही जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन/एस्टाब्लिश्मेंट/एकाउंट्स/एग्जामिनेशन में अनुभव होनी चाहिए.
Assistant Secretary (IT): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान बीई/बी टेक (आई टी)/एमएससी होनी चाहिए साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन नेटवर्क्स के विकास में कार्य अनुभव तथा नेट टेक्नोलॉजीज, SQL सर्वर, विजुअल Basic डॉट नेट, सी # डॉट नेट के उपयोग का अनुभव होनी चाहिये.
Analyst (IT) - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से BE/B Tech (आई टी)/एमसीए होनी चाहिए और ऑनलाइन एप्लीकेशन नेटवर्क्स के विकास तथा नेट टेक्नोलॉजीज, एसक्यूएल सर्वर, Visual Basic dot net में कार्य का 05 साल का अनुभव होनी चाहिए.
Junior Hindi Translator: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Hindi में मास्टर डिग्री जिसमें एक अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में English या English में मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें एक अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में Hindi होनी चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होनी चाहिए.
Senior Hindi Translator: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट होनी चाहिए साथ ही कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग स्पीड अर्थात 12000 (कीडीपीएच) होनी चाहिए.
Candidates पदों से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 16 दिसंबर 2019 तक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation