CBSE ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीसी नेट परीक्षा 2017 का आंसर की एवं ओएमआर शीट जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो CBSE UGC NET परीक्षा 2017 में शामिल हुए थे वे अपने ओएमआर शीट से जारी आंसर के आधार पर अपने द्वारा प्राप्त स्कोर का मूल्यांकन कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार को लगे कि किसी प्रश्न का गलत उत्तर जारी किया गया है तो वे इस सम्बन्ध में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
उम्मीदवार CBSE UGC NET 2017 OMR शीट एवं आंसर की को अपने आवेदन पत्र संख्या, पासवर्ड, रोल नम्बर एवं जन्मतिथि का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं. आवश्यक जानकारी दर्ज कर एक बार लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार ओएमआर शीट एवं आंसर की का स्कैन्ड कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे.
अगर उम्मीदवार जारी किये गये किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने के समय 1000 रुपया शुल्क अदा करने होंगे. परन्तु अगर उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गयी आपत्ति वैध पायी जाती है तो उम्मीदवार द्वारा आपत्ति दर्ज करने के समय अदा किये गये शुल्क उम्मीदवार को वापस कर दिए जायेंगे. उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि अपने व्यक्तिगत खाता से ही आपत्ति शुल्क अदा करें ताकि सीबीएससी उसी अकाउंट में राशी को लौटा सके,
उम्मीदवार को चाहिए कि भविष्य के लिए ओएमआर शीट एवं आंसर की का प्रिंट आउट अपने पास रख लें. वैसे उम्मीदवार जो सीबीएससी द्वारा उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं वे यूजीसी नेट ब्यूरो से सम्पर्क कर अपने नेट पास होने का ई-सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. सम्पर्क पता है- हेड, यूजीसी नेट ब्यूरो, यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्ही, साउथ कैंपस, बेनिटो जुअरेज़ मार्ग, न्यू डेल्ही, पिन कोड-110021.
आंसर की एवं रिकॉर्ड किए गए उत्तर
नौकरी अधिसूचनाएं:
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर-कम साइंटिस्ट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा लोक सेवा आयोग, कटक ने सिविल जज के 110 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Official रोजगार समाचार 29 अप्रैल-05 मई: 1000+ LDC, MTS, सहायक, कुक, मेस स्टाफ एवं ग्रुप-सी व अन्य पद
NSEZ में प्रिवेंटिव आफिसर, असिस्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation