सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजी (सी-डीआईटी), तिरुवनंतपुरम ने आंचलिक प्रबंधक, नेट वर्क एडमिनिस्ट्रेटर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 27 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
सेंटर फॉरडेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजी (सी-डीआईटी), तिरुवनंतपुरम द्वारा भर्ती2017 के अंतर्गत आंचलिक प्रबंधक, नेटवर्क प्रशासक और अन्य के 11 पद हैं. इन पदों के लिए पात्रता-मानदंड निम्नानुसार हैं :आंचलिक प्रबंधक (जेडएम), नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर (एनए), नेट वर्क एडमिनिस्ट्रेटर (एनए-टीसी), और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एसए) के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक (सीएस/आईटी)/एमबीए/एमसीए/एमएससी (सीएस) की डिग्री प्राप्त होनी होनी चाहिए.
सहायक सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एएसए) के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 वर्षीय डिप्लोमा/बीसीए/बीएससी (सीएस) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
ग्राफिक असिस्टेंट के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में डिग्री के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्राफिक डिजाइनिंग में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
तकनीकी सहायक के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में 3 वर्षीय डिप्लोमा डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं और अपना भरा हुआ आवेदन-पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, सी-डीआईटी), चित्रांजलिहिल्स, तिरुवल्लमपीओ, तिरुवनंतपुरम, केरल - 695 027 को 27 मार्च 2017 तक भेज सकते हैं. ईमेल द्वारा प्रस्तुत आवेदन-पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा.
आधिकारिक अधिसूचना
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 27 मार्च 2017
पदों का सार :
पदों का नाम :
•आंचलिक प्रबंधक (जेडएम) - 02 पद
•नेट वर्क एडमिनिस्ट्रेटर (एनए) -02 पद
•नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर (एनए - टीसी) - 01 पद
•सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एसए) – 01 पद
•सहायक सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एएसए)– समस्त केरल (भावी रिक्त पदों के लिए)
•ग्राफिक असिस्टेंट- 03 पद
•तकनीकी सहायक- 02 पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation