केंद्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2019: निदेशक, वैज्ञानिक-बी एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन

Oct 19, 2019, 17:45 IST

केंद्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरु ने डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी और साइंटिस्ट-सी के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है.

Central Silk Board Recruitment 2019
Central Silk Board Recruitment 2019

केंद्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरु ने डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी और साइंटिस्ट-सी के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. Eligible Candidates 22 नवंबर 2019 तक या उससे पहले केंद्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board ) की Official Website के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं. Specific Areas  जैसेकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, लाहौल और स्पीति और पांगी, हिमाचल प्रदेश के चंबा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप या विदेश में रह रहे Candidates 06 दिसंबर 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
• Online Apply करने की अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2019 (22/11/2019)

केंद्रीय रेशम बोर्ड, बैंगलोर Vacancy Details:
• डायरेक्टर: 01 पद
• साइंटिस्ट-बी: 07 पद
• साइंटिस्ट-सी: 01 पद

शैक्षिनिक योग्यता:
डायरेक्टर, साइंटिस्ट -बी और अन्य Jobs के लिए Eligibility Criteria:
• डायरेक्टर: एन्टोमोलॉजी / जूलॉजी / एग्रीकल्चर / बॉटनी / सेरीकल्चर में डॉक्टरेट की Degree या किसी मान्यता प्राप्त University से न्यूनतम 12 वर्ष के Research के समकक्ष योग्यता जिसमें से 5 वर्ष Joint-Director के रूप में होना चाहिए.
• वैज्ञानिक-बी: Science में Postgraduate डिग्री या Agriculture Science में Post-graduate डिग्री होनी चाहिए.
• साइंटिस्ट-सी: जूलॉजी के field में Research और Development / शैक्षणिक संस्थानों / विज्ञान और प्रौद्योगिकी संगठनों में 04 वर्ष के Experience के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जूलॉजी में Postgraduate डिग्री.
आयु सीमा: Director के लिए 53 वर्ष से कम, Scientist-C के लिए 40 वर्ष एवं Scientist-B पद के लिए 35 वर्ष से कम.

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स-17 अक्टूबर 2019: ECIL, MPWZ, C-DAC, DRDO, South Central Railway अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन
क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती: 182 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

UPSC भर्ती 2019: लीगल ऑफिसर सहित कुल 88 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

केंद्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2019 के लिए Application process:
सभी Eligible Candidates को केंद्रीय सिल्क बोर्ड की Official Website- www.csb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को Online Application Form में मूल जानकारी भरकर Registration करना होगा. Candidates को अपने विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन को सभी Relevant Documents के साथ सदस्य सचिव, केंद्रीय रेशम बोर्ड, ’सेंट्रल सिल्क बोर्ड कॉम्प्लेक्स’, होसुर रोड, बीटीएम लेआउट, मड़ीवाला, बैंगलोर - 560068, कर्नाटका के address पर 22 फरवरी 2019 तक या इससे पहले भेजना होगा.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News