छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) रायपुर ने वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल परीक्षा 2017 के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम और इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल परीक्षा 2017 के लिए इंटरव्यू परीक्षा 05 दिसम्बर 2018 से लेकर 07 दिसम्बर 2018 के बीच आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही दस्तावेज सत्यापन 04 दिसंबर से आयोजित की जाएगी.
इंटरव्यू प्रति दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से जबकि द्वितीय पाली दोपहर 01 बजे से आयोजित की जाएगी.
विज्ञापन संख्याः 15/2017/परीक्षा/दिनांक 21/12/2017
उम्मीदवारों को उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के प्रिंटआउट के साथ निर्देशित पहचान पत्र की मूल प्रति को लाना आवश्यक है.
इसके साथ ही उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाण भी लाना आवश्यक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation