अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप रोजगार की तलाश में हैं तो स्टेट बैंक के साथ जुड़ कर बैंक मित्र बनने का एक सुनहरा अवसर आपके सामने है....जी हाँ बैंक मित्र के कुल 561 मौकों का घोषणा स्टेट बैंक ने किया है जिसके अंतर्गत देश के 8 राज्यों में इन्हें नियुक्त किया जाना है. जिन राज्यों के लिए यह अवसर उपलब्ध हैं उनमें शामिल हैं-उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश.
अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक के साथ जुड़कर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप अविलम्ब अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर इस बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बैंकों ने दूर-दराज के इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बिजनेस कॉरस्पॉडेंट की नियुक्ति करते हैं. इनके प्रमुख कार्य बैंक को लोगों के और करीब लाने और सुगम बनाना हैं. इसके साथ ही बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के अन्य कार्यों में शामिल है लोगों के बैंक अकाउंट खोलने में मदद करना, लोगों के पैसों के लेन-देन अर्थात पैसे निकलने से लेकर जमा करने में उनकी मदद करना भी इसमें शामिल है.
इसके साथ ही बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बैंक के फाइनेंशियल प्रोडक्ट को बेचने में भी बैंक की मदद करते हैं और बदले में इन्हें बैंक की ओर से कमीशन भी दी जाती है.
जिन राज्यों में बैंक मित्र की जरुरत है उनमें शामिल हैं- उत्तर प्रदेश-43 स्थानों पर, महाराष्ट्र- 261, बिहार-18, दिल्ली-120,छत्तीसगढ़-24, असम-64, अरुणाचल प्रदेश-15 तथा आंध्र प्रदेश में 16 स्थानों पर नियुक्ति किया जाना है.
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं तो आपके लिए भी बैंक मित्र बनने का अवसर है. इसके साथ ही अगर आप पहले से हीं शॉप के ओनर हैं जैसे किसी किराना शॉप या किसी जेनरल स्टोर या फिर किसी मेडिकल स्टोर के मालिक हैं तो आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स तथा अन्य कंपनियों में बतौर एजेंट काम करने वाले युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
तो फिर देर किस बात की...आज ही स्टेट बैंक के नजदीकी ब्रांच जाएँ और इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.
---
जुलाई 2018 में निकलीं टॉप सरकारी नौकरियां
- डिफेंस जॉब्स जुलाई 2018: 56000+ पदों पर हो रही है भर्ती, जानें कहां निकले कितने पद
- महाराष्ट्र पुलिस - 455 पुलिस पाटिल - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- राजस्थान कारागार - 670 जेल प्रहरी - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- SKIMS - 199 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
- RPSC - 330 उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर - अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2018
- GPSC - 149 असिस्टेंट सिविल इंजीनियर - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- मयुरभंज डिस्ट्रिक्ट, ओडिशा सरकार - 111 टीचर - अंतिम तिथि- 14 अगस्त 2018
- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2018, योग्यता, रैली का स्थान और शेड्यूल यहाँ करें चेक
- राजस्थान पटवारी भर्ती 2018; 2739 पदों पर शीघ्र आरम्भ होगी प्रक्रिया
- एमपी व्यापम - सब इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती - अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2018
- हरियाणा लोक सेवा आयोग (PSC) - 44 मैनेजेरियल पद - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- UPSSSC - 2059 अधीनस्थ कृषि सेवा (Class III) टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप ‘C’ वेकेंसी - अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
- गुजरात बिजली विभाग (UGVCL) - 253 विद्युत् सहायक - अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2018
- मझगाँव डॉक - 382 अपरेंटिस - अंतिम तिथि- 3 अगस्त 2018
- SSC कांस्टेबल (जीडी) - 54953 पदों - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- तमिलनाडु टीआरबी - 186 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2018
- पुलिस राजस्थान जयपुर - 623 कांस्टेबल - अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2018
- अंडमान और निकोबार एडमिनिस्ट्रेशन - 224 प्राइमरी टीचर - अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2018
- JPSC - 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- JPSC - 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- रेल व्हील फैक्टरी - 192 अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2018
- JKB फाइनेंसियल सर्विस - 112 रिलेशिप एग्जीक्यूटिव एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2018
- पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग - 66 मोटर वाहन इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 76 सिविलियन पर्सनल - अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2018
- गुजरात लोक सेवा आयोग - 179 असिस्टेंट इंजीनियर, प्रोग्राम ऑफिसर व और अन्य - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- कर्नाटक हाई कोर्ट - 834 ओथ कमिश्नर - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग - 338 सब इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 06 अगस्त 2018
- इंडियन आर्मी (SSC Tech.)- 191 पद - अंतिम तिथि- 9 अगस्त 2018
- एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया - 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- AAI - 119 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि - 6 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 100 बोट क्रू पर्सनल - 28 अगस्त 2018
- मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MECL) - 245 जूनियर ड्राईवर एवं अन्य पद - 16 अगस्त 2018
- दिल्ली में ग्रुप-सी की 1650 वेकेंसी -10वीं/12वीं/ग्रेजुएट पास के लिए - अंतिम तिथि- 13 अगस्त 2018
- एमपी - 143 पटवारी - अंतिम तिथि; 28 जुलाई 2018
- RSMSSB - 1085 स्टेनोग्राफर - अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2018
- TNUSRB - 300+ पुलिस सब-इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2018
- SGPIMS - 495 वेकेंसी महिलाओं के लिए - अंतिम तिथि- 8 अगस्त 2018
- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - 685 असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार - 408 वेकेंसी - अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2018
- मिजोरम पब्लिक सर्विस कमीशन - फॉरेस्ट रेंजर पद - अंतिम तिथि: 3 अगस्त 2018
- उत्तर प्रदेश पीएससी - 924 पद - अंतिम तिथि: 06 अगस्त 2018
- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री - 697 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2018
- दिल्ली सरकारी टीचर भर्ती: प्राइमरी टीचर के 4366 पद - अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018
- TREI-RB - 1972 पीजीटी - अंतिम तिथि - 08 अगस्त 2018
- TNPSC - 158 फोरेस्ट अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2018
- एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया - 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- HPSSC - 1089 टीजीटी, क्लर्क, डीईओ, स्टेनो और अन्य - अंतिम तिथि - 04 अगस्त 2018
- GSRTC - 167 ट्रैफिक कंट्रोलर, जूनियर असिस्टेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- GSRTC - 93 क्लर्क के 93 पद - अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2018
- TREI-RB - 2932 पीजीटी और टीजीटी - अंतिम तिथि - 08 अगस्त 2018
- MECL - 248 स्टेनोग्राफर, हिंदी ट्रांसलेटर, अकाउंटेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 100 बोट क्रू पर्सनल - 14 अगस्त 2018
- HPSSC - 1080 टीजीटी, क्लर्क, डीईओ, स्टेनो और अन्य - अंतिम तिथि - 04 अगस्त 2018
- दिल्ली एसएसएसबी - 4366 प्राइमरी टीचर - अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018
- हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज (HPUs) - 105 असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि- 1 अगस्त 2018
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड – 1832 कृषि पर्यवेक्षक - अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation