Chhattisgarh Board Result 2022: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने से पहले ही छात्रों को प्रत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड देने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 05 मई 2022 को इसकी घोषणा की और कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं.
Chhattisgarh Board Result: प्रोत्साहन राशि
छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी राज्य सरकारें कोई न कोई इनाम देती है. जैसे बिहार सरकार ने छात्रों को इनाम के रूप में इस साल प्रोत्साहन राशि के साथ लैपटॉप एवं टैब गिफ्ट किए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड कराने की पेशकश की है.
10वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 5, 2022
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. छात्रों में नतीजों को लेकर काफी उत्सुकता रहती है. ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु हम टॉप करने वाले छात्रों के हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे. इससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगे और उनके सपनों को उड़ान मिलेगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का आयोजन
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 03 मार्च से 23 मार्च 2022 के बीच किया था. वहीं 12वीं का आयोजन 02 मार्च से 30 मार्च 2022 तक हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड कॉपी चेक करने की प्रक्रिया अब समाप्त कर चुका है और अब इसी महीने में रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
इतने छात्रों ने परीक्षा दी थी
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में लगभग साढ़े 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 12वीं में 2,93,685 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2,89,808 छात्र रेग्युलर थे और 3,617 छात्र प्राइवेट थे. वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 3,80,027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 3,77,677 रेग्युलर और 2,360 प्राइवेट छात्र थे.
Comments