छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल ने कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (एमटी), कांस्टेबल (ट्रेड मैन) के पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. पात्र उम्मीदवार 15 फ़रवरी 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन www.cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: क्रमांक/अमनि/छ.स.बल/मुख्यालय/राय/से.-3/आई/165/18 दिनांक- 25 जनवरी 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आरम्भ होने की तिथि: 15 फ़रवरी 2018 रात्री 11.59 तक
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि: 15 फ़रवरी 2018 रात्री 11.59 तक
भर्ती व लिखित परीक्षा की तिथि: सभी पदों की भर्ती, लिखित परीक्षा आदि की जानकारी समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशित की जाएगी. अभ्यर्थी वेब साईट से प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं एवं अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पद रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या: 1786
• कांस्टेबल (जीडी): 1300
• कांस्टेबल (एमटी) चालक: 133
• कांस्टेबल (ट्रेड मैन) कुक: 128
• कांस्टेबल (ट्रेड मैन) वाटर कैरियर: 71
• कांस्टेबल (ट्रेड मैन) नाई: 33
• कांस्टेबल (ट्रेड मैन) धोबी: 41
• कांस्टेबल (ट्रेड मैन) स्वीपर: 80
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• कांस्टेबल (जीडी): उम्मीदवार ने 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/ मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए.
• कांस्टेबल (एमटी) चालक, कांस्टेबल (ट्रेड मैन) वाटर कैरियर, कुक, नाई, धोबी, स्वीपर: छत्तीसगढ़/ मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए. कांस्टेबल (एमटी) चालक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आरक्षण:
शासन के निर्देशानुसार पात्र भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10% पात्र नगर सैनिकों के लिए 25%, एवं महिलाओं के लिए 10% समस्त प्रभागवार आरक्षण होगा.
परीक्षा शुल्क:
अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग: रु. 200/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति: 125 /-
आयु सीमा: एक जनवरी 2018 को आधार मानकर 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य.
आयु के सम्बन्ध में उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस की निर्धारित वेबसाईट www.cgpolice.gov.in के माध्यम से 15 फ़रवरी 2018 रात्री 11.59 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation