CIPET भर्ती 2020: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने पूरे भारत में सीनियर ऑफिसर, ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ग्रेड-III और टेक्निकल असिस्टेंट जीआर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए 29 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 29 मई 2020
CIPET टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल रिक्ति विवरण:
समूह-ए
सीनियर ऑफिसर (पर्सोनेल और एडमिनिस्ट्रेशन) - 4 पद
ऑफिसर (पर्सोनेल और एडमिनिस्ट्रेशन) - 6 पद
टेक्निकल ऑफिसर - 10 पद
ग्रुप- बी
असिस्टेंट ऑफिसर (र्सोनेल और एडमिनिस्ट्रेशन) / असिस्टेंट ऑफिसर (फाइनेंस और एकाउंट्स) - 6 पद
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर - 10 पद
ग्रुप-सी
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट Gr.III - 6 पद
टेक्निकल असिस्टेंट जीआर। III - 15 पद
CIPET टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर ऑफिसर - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन एवं एमबीए/किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट/मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा डिग्री के साथ एचआर, एडमिनिस्ट्रेशन, पर्सोनेल, परचेज फंक्शन इत्यादि में 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
सीनियर ऑफिसर - 40 वर्ष
ऑफिसर - 35 वर्ष
टेक्निकल ऑफिसर - 35 वर्ष
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर - 32 वर्ष
असिस्टेंट ऑफिसर - 32 वर्ष
आदमी असिस्टेंट जीआर। III - 32 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट - 32 वर्ष
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
CIPET टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक प्रारूप के साथ निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन "निदेशक (प्रशासन), CIPET प्रधान कार्यालय, TVK औद्योगिक एस्टेट, गुंडी, चेन्नई - 600032" के पते पर 29 मई 2020 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation