जॉब सिक्योरिटी की वजह से आजकल हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है और यही वजह है कि ज्यादातर युवा इस ओर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अभ्यर्थियों को यह जानना जरूरी है कि एमटीएस, स्टेनो, डाटा एंट्री, क्लर्क, टाइपिस्ट जैसी पोस्टों पर अधिकांश सरकारी विभागों में भारी संख्या में वेकेंसियां निकलती हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के अलावा कंप्यूटर कोर्सेस पर आधारित कुछ परीक्षाएं भी होती हैं जिनके जरिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सरकारी संस्थान लिखित परीक्षा के बाद कुछ स्किल टेस्ट भी करवाती हैं जिनके लिए आपके पास इन कोर्सेस का होना जरूरी है. साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र भी मांगे जाते हैं. कई सरकारी संस्थान शॉर्ट टर्म कोर्सेस करवाते हैं जिन्हें करने के बाद आप सरकारी पदों पर आसानी से नौकरी पा सकते है.
उपर दी गई वीडियो के जरिए आप उन कोर्सेस के बारे में जानेंगे जिन्हे करने के बाद आप एमटीएस, स्टेनो, डाटा एंट्री, क्लर्क, टाइपिस्ट जैसी पोस्टों पर सरकारी नौकरी की उम्मीद कर सकते हैं.