सीएसआईआर– स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (सीएसआईआर–एसईआरसी) ने साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट, चीफ साइंटिस्ट और सीनियर चीफ साइंटिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 3 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
सीएसआईआर–स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (सीएसआईआर–एसईआरसी)द्वारा द्वारा भर्ती 2017 के अंतर्गत वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रधान वैज्ञानिक और वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक के 18 पद हैं. इन पदों के लिए पात्रता-मानदंड निम्नानुसार हैं :
साइंटिस्ट के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग/एप्लाइड मेकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/डिजाइन इंजीनियरिंग में एमटेक/एमई या समकक्ष मान्यताप्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए और उन्हें स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और स्ट्रक्चरल मेकेनिक्स के व्यापक क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए.
सीनियर साइंटिस्ट(लैटरल एंट्री) के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग/एप्लाइड मेकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/डिजाइन इंजीनियरिंग में एमटेक/एमई या समकक्ष मान्यताप्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए और उन्हें स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और स्ट्रक्चरल मेकेनिक्स के व्यापक क्षेत्र में कार्य करने के लिए 2 वर्ष का अनुभवया स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और स्ट्रक्चरल मेकेनिक्स के व्यापक क्षेत्र में पीएचडी होना चाहिए.
चीफ साइंटिस्ट के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग/ स्ट्रक्चरल मेकेनिक्स के व्यापक क्षेत्र में पीएचडी (इंजीनियरिंग) की डिग्री के साथ स्ट्रक्चरल हेल्थ मॉनिटरिंग/स्पेशल एंड मल्टी-फंक्शनल स्ट्रक्चर्स/कंप्यूटेशनल मेकेनिक्स/अर्थक्वेक इंजीनियरिंग/फटीग एंड फ्रैक्चर से संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर चीफ साइंटिस्ट के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास स्ट्रक्चरलइंजीनियरिंग/ स्ट्रक्चरलमेकेनिक्स के व्यापक क्षेत्र में पीएचडी (इंजीनियरिंग) की डिग्री के साथ स्ट्रक्चरलहेल्थमॉनिटरिंग/स्पेशलएंडमल्टी-फंक्शनलस्ट्रक्चर्स/कंप्यूटेशनलमेकेनिक्स/अर्थक्वेकइंजीनियरिंग/फटीगएंडफ्रैक्चर से संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन पद्धति से 3 मई 2017तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को नेटबैंकिंग द्वारा निदेशक, सीएसआईआर-एसईआरसी, चेन्नई, खाता संख्या - 30225927924, बैंक का नाम–भारतीय स्टेट बैंक, तारामणि, आईएफएससीकोड-SBIN0010673, माइकरनं. 600002130 को रु.500/- (अप्रतिदेय) के आवेदन-शुल्क का भुगतान करना होगा.आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी विधिवत हस्ताक्षर करके समस्त दस्तावेजों और पासपोर्ट आकार के एक नवीनतम फोटोग्राफ के साथ 15 मई 2017 तक प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर– स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर, सीएसआईआर कैंपस, पोस्ट बैग नंबर8287, सीएसआईआर रोड, तारामणि, चेन्नई-600113 को भेजनी है.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :3 मई 2017
पदों का सार :
पद का नाम :
•साइंटिस्ट/सीनियर साइंटिस्ट - 11 पद
•सीनियर साइंटिस्ट (लैटरल एंट्री)- 04 पद
•चीफ साइंटिस्ट / सीनियर चीफ साइंटिस्ट- 03 पद
पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें.
कलेक्ट्रेट मलकानगिरी ने शैक्षिक सहायक/ सहायिका के 38 पदों के लिए अधिसूचना जारी की
IRDAI में मेम्बर पदों की वेकेंसी, 10 अप्रैल तक करें आवेदन
12वीं पास के लिए 100 जॉब्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन पद, शीघ्र करें आवेदन
गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation