वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार ने फॉरेस्ट रेंजर,फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले दिल्ली वन विभाग की वेबसाइट पर www.forest.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदनों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रारम्भिक तिथि - 14 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 13 फरवरी 2020
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि - 12 और/13 मार्च 2020
वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार भर्ती रिक्ति विवरण:
कुल पद - 226
फॉरेस्ट रेंजर - 4 पद
फॉरेस्ट गार्ड - 211
वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - 11
फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
फॉरेस्ट रेंजर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से साइंस या इंजीनियरिंग (i) एग्रीकल्चर (ii) बॉटनी (iii) केमिस्ट्री (iv) कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस (v) इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर/केमिकल/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल (vi) एनवायरनमेंटल साइंस, (vii) फॉरेस्ट्री, (viii)जियोलॉजी, (ix)हॉर्टिकल्चर, (x)मैथमेटिक्स, (xi)फिजिक्स, (xii)स्टेटिस्टिक्स, (xiii)वेटरनरी साइंस, (xiv)जूलॉजी में बैचलर डिग्री.
फॉरेस्ट गार्ड - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.
वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण.
आयु सीमा:
फॉरेस्ट रेंजर - 30 वर्ष
फॉरेस्ट गार्ड - 18 -27 वर्ष
वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - 18 -27 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार के लिए चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
कैंडिडेट्स 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले वेबसाइट http://forest.delhigovt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
Indian Army, SSC, SSCIH, MWRD, MNREGA अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन भर्ती 2020: जूनियर क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (DSCI) भर्ती 2020: 19 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें आवेदन
NSUT, दिल्ली भर्ती 2020: 135 असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन शुल्क:
100/-रूपए (महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूची जनजातियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation