केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में अंतर: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए योग्यता और फ़ीस

Aug 16, 2018, 09:09 IST

इस लेख में विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में बताएँगे. इसके साथ-साथ केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में अंतर के बारे में भी जानेंगे.

Kendriya vidyalaya and Navodaya vidyalaya
Kendriya vidyalaya and Navodaya vidyalaya

प्रत्येक वर्ष नवोदय विद्यालय समति और केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों को नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 12 में दाखिला देने के लिए एडमिशन प्रक्रिया कंडक्ट की जाती है. इसमें कोई संदेह नहीं कि ये दोनों ही स्कूल देश के सबसे अच्छे प्राइवेट स्कूलों को बहुत ही कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं. इसमें पढ़ने वाले बच्चों के पढ़ाई का स्तर बहुत ही अच्छा होता है. इसलिए सभी माँ-बाप अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं.

नवोदय विद्यालय समति और केंद्रीय विद्यालय संगठन में क्या अंतर है?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन देश में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया कंडक्ट करता है. इसकी स्थापना 1965 में हुई थी. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार में हस्तांतरणीय होने वाले कर्मचारियों (जिसमें रक्षा और पैरा-सैन्य भी शामिल हैं)के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मुहैया करवाना है. जिससे बच्चों में भारतीयता का भाव बना रहे. केंद्रीय विद्यालयों में CBSE का सिलेबस का पालन होता है.

वहीँ दूसरी और, नवोदय विद्यालय समति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मॉडर्न शिक्षा प्रदान करना है. यह समिति भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. नवोदय विद्यालय की दाखिला प्रक्रिया तथा फीस जानने के लिए विद्यार्थी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए क्या है योग्यता और कितनी होती है फ़ीस

इस लेख हम विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिले सम्बंधित जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में बताएँगे.

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले का Tentative Schedule:

Events

Tentative Schedule

प्रवेश के लिए विज्ञापन

फरवरी

कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

मार्च

कक्षा 1 में दाखिले के लिए चयन सूची प्रकाशित होने की तारीख

मार्च से अप्रैल

कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

अप्रैल

कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए चयन सूची प्रकाशित होने की तारीख

अप्रैल

कक्षा 11 को छोड़कर अन्य कक्षाओं में प्रवेश की  अंतिम तारीख

अप्रैल

कक्षा 11 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

कक्षा 10 वीं के बोर्ड रिजल्ट के 10 दिन के अन्दर

कक्षा 11 में दाखिले के लिए चयन सूची प्रकाशित होने की तारीख

कक्षा 10 वीं के बोर्ड रिजल्ट के 20 दिन के अन्दर

कक्षा 11 में प्रवेश की अंतिम तारीख

जून

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए Eligibility criteria:

कक्षा 2 से 8वीं तक:

  • इसमें दाखिले के लिए कोई भी टेस्ट कंडक्ट नहीं किया जाता.
  • विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को 5 वर्गों में विभाजित करने के बाद दाखिला देना शुरू किया जाता है.
  • अगर किसी वर्ग में सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन खाली सीटों पर दाखिला उसी वर्ग के विद्यार्थियों में लकी ड्रा के जरिए होता है.

कक्षा 9:

  • कक्षा 9 में दाखिले के लिए एक टेस्ट कंडक्ट किया जाता और उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है.
  • इस टेस्ट में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञानं और विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • अगर किसी विद्यार्थी के किसी भी विषय में 33 प्रतिशत (SC/ST विद्यार्थियों के लिए 25%)से कम मार्क्स आते हैं, तो वह दाखिले के eligible नहीं होता.  
  • अगर पर्याप्त विद्यार्थी इस एडमिशन टेस्ट को पास करने में सफल नहीं हो पाते, तो विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी विषय में 5 मार्क्स की रियायत(छूट)दी जाती है.

कक्षा 10 और 12:

अगर किसी स्कूल में कक्षा 10 और 12 में विद्यार्थियों की कुल संख्या 40 से नीचे होती है, तो फिर उस क्षेत्र के असिस्टेंट कमिश्नर की देख में विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है. कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए;

  • विद्यार्थी का CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ना अनिवार्य है.
  • कक्षा 10 में दाखिले के लिए विद्यार्थी के कक्षा 9 में 5.5 CGPA होना चाहिए.
  • कक्षा 12 में दाखिले के लिए विद्यार्थी के कक्षा 11 में 50 % मार्क्स होने चाहिए.
  • विद्यार्थी जो विषय चाहता है, वह उस स्कूल में उपलब्ध होने चाहिए.

 

कक्षा 11:

केंद्रीय विद्यालयों के सभी eligible विद्यार्थियों का दाखिला होने के बाद अगर कुछ सीटें खाली रह जाती है, तो उन खाली सीटों के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उसके आधार पर ही दाखिला दिया जाता है. कक्षा 11 में विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम लेने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम मार्क्स लाना अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है

विज्ञान (Science) स्ट्रीम:

(a)    गणित के साथ लेने के लिए

  • गणित में न्यूनतम C1 ग्रेड
  • विज्ञान में न्यूनतम C1 ग्रेड
  • गणित और विज्ञान में मिलाकर 6.5 ग्रेड पॉइंट
  • कुल मिलकर न्यूनतम 6 CGPA

(b)   गणित नहीं लेने के लिए

  • विज्ञान में न्यूनतम C1 ग्रेड
  • कुल मिलकर न्यूनतम 6 CGPA

वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीम:

(a)    गणित के साथ लेने के लिए

  • गणित में न्यूनतम C1 ग्रेड
  • कुल मिलकर न्यूनतम 6 CGPA

(b) गणित नहीं लेने के लिए

  • कुल मिलकर न्यूनतम 6 CGPA

कला (Arts) स्ट्रीम:

केंद्रीय विद्यालयों के सभी विद्यार्थी(जिन्हें CBSE ने पास घोषित कर दिया हो), दाखिला ले सकते हैं. कला स्ट्रीम में गणित लेने के लिए विद्यार्थियों की गणित में न्यूनतम C1 ग्रेड होनी चहिये.

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है

कक्षा

न्यूनतम आयु सीमा (दाखिला लेने वाले वर्ष के मार्च 31 तक )

अधिकतम आयु सीमा (दाखिला लेने वाले वर्ष के मार्च 31 तक )

I

5

7

II

6

8

III

7

9

IV

8

10

V

9

11

VI

10

12

VII

11

13

VIII

12

14

IX

13

15

X

14

16

केंद्रीय विद्यालयों में फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

  • SC/ST विद्यार्थियों (25% कोटा) को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है.
  • कक्षा 8वीं तक बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमे बोर्डिंग, हॉस्टल, यूनिफार्म और अध्ययन सामग्री सम्मलित होती है.
  • कक्षा 1 से 10वीं तक विद्यार्थियों को 1500 रूपये हर तीन महीनों में देने पड़ते हैं.
  • कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को भी 1500 रूपये हर तीन महीनों में देने पड़ते हैं.


केंद्रीय विद्यालयों में सीटों की संख्या:

कक्षा 1: हर विद्यालय में 41 (अधिकतम 45) सीटें

कक्षा 2 से 12 तक: हर विद्यालय में 40 (अधिकतम 45) सीटें

भारत के अलग-अलग शहरों में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या कुछ इस प्रकार है.

शहर

केंद्रीय विद्यालयों की संख्या

आगरा

40

अहमदाबाद

46

बेंगलुरु

50

भोपाल

44

भुवनेश्वर

50

चंड़ीगढ़

50

चेन्नई

45

देहरादून

47

दिल्ली

43

एर्नाकुलम

38

गुरुग्राम

48

गुवाहाटी

45

हैदराबाद

50

जबलपुर

49

जयपुर

50

जम्मू

50

कोलकाता

46

लखनऊ

43

मुंबई

45

पटना

48

रायपुर

43

सिलचर

32

तिनसुकिया

43

वाराणसी

32

रांची

38

कुल

1115

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News