दूरदर्शन समाचार भर्ती 2020: दूरदर्शन समाचार, प्रसार भारती, नई दिल्ली ने वार्षिक अनुबंध के आधार पर चीफ रिसर्चर,सीनियर रिसर्चर और जूनियर रिसर्चर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 11 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - DDN-4/720/2020-HR
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11 सितंबर 2020 शाम 5 बजे तक
डीडी न्यूज रिक्ति विवरण:
चीफ रिसर्चर - 1 पद
सीनियर रिसर्चर - 1 पद
जूनियर रिसर्चर्स - 5 पद
चीफ रिसर्चर,सीनियर रिसर्चर और जूनियर रिसर्चर्स पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
चीफ रिसर्चर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष और मीडिया आर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 8 साल का रिसर्च एक्सपीरियंस.
सीनियर रिसर्चर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष और मीडिया आर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 6 साल का रिसर्च एक्सपीरियंस.
जूनियर रिसर्चर्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष और किसी भी मीडिया आर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 2 साल का रिसर्च एक्सपीरियंस.
आयु सीमा:
चीफ रिसर्चर - 50 वर्ष
सीनियर रिसर्चर - 40 वर्ष
जूनियर रिसर्चर्स - 30 वर्ष
वेतन:
चीफ रिसर्चर - 75,000 / - रूपए.
सीनियर रिसर्चर - 48,000 / -रूपए.
जूनियर रिसर्चर्स - 30,000 / -रूपए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
RSMSSB भर्ती 2020: 1211 स्टेनोग्राफर पदों की वेकेंसी के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें आवेदन
BBCI, गुवाहाटी भर्ती 2020, 10 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2020: 139 अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PGCIL पॉवरग्रिड भर्ती 2020: 33 अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
डीडी न्यूज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ''डिप्टी डायरेक्टर (एचआर), डीडी न्यूज, कमरा नंबर 413, 4 वीं मंजिल, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली - 110001'' पर अधिकतम 11 सितंबर 2020 ( शाम 5 बजे तक) तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation