पृथ्वी दिवस (Earth Day) दुनियाभर में हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता हैं. पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने हेतु पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. विश्भवर में युवाओं के बीच बीते कुछ वर्षों में पर्यावरण और जलवायु को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी है. जलवायु परिवर्तन रोकने हेतु युवा न केवल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े क्षेत्रों में जॉब का रुझान भी बढ़ृा है.
अच्छे सैलरी पैकेज के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़े क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं. विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर हम आपको बता रहे हैं करियर के ऐसे ही कुछ विकल्प जिसके जरिए जॉब एवं पर्यावरण संरक्षण को एक साथ अंजाम दिया जा सकता है. हजारों सालों से मनुष्य अपनी तीनों आधारभूत आवश्यकताओं - रोटी, कपड़ा और मकान - के साथ-साथ, अपने जीवन के सभी क्षेत्रों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए भी अपने ग्रह पृथ्वी पर ही काफी हद तक निर्भर है.
बता दें हमारी पृथ्वी के हवा और पानी विषैले हो रहे हैं और पशु-पक्षी तथा वनस्पति जगत को भी निरंतर हानि हो रही है. ऐसी ही सभी समस्याओं से निपटने हेतु और अपने पृथ्वी ग्रह को सुरक्षित रखने के लिए, पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ (Earth Day) मनाया जाता है. पहली बार वर्ष, 1970 में 22 अप्रैल के दिन पृथ्वी दिवस मनाया गया था.
पृथ्वी दिवस अब दुनिया के 193 देश मनाते हैं. पृथ्वी ग्रह को हरेक तरह से सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए सारी दुनिया के सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन विश्व के लगभग सभी देश पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी के सभी किस्म के जीवन - मनुष्य, पशु, पक्षी और पेड़-पौधे - को बचाने का संकल्प लेते हैं.
पृथ्वी दिवस 2022 की थीम
इस साल विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम है ‘Invest in our planet’ (हमारे ग्रह में निवेश करें) है. यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने हेतु एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है. पिछले साल 2021 में 'Restore Our Earth' की थीम पर 51वां पृथ्वी दिवस मनाया गया था.
आज इस पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर, हमारे पृथ्वी ग्रह और इसके प्राकृतिक वातावरण को प्रदूषण और विनाश से बचाने के लिए हम यहां कुछ करियर्स और जॉब्स की जानकारी पेश कर रहे हैं जो हमारे पृथ्वी ग्रह के प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सहायक हो सकते हैं. इस बारे में अधिक जानने के लिए यह आर्टिकल को जरुर पढ़ें.
• एनवायरनमेंट इंजीनियर
एनवायरमेंट इंजीनियर न केवल मशीनें, प्रोग्राम एवं प्रोडक्ट्स बनाकर पर्यावरण को विकास की विभिन्न गतिविधियों से होने वाली क्षति से बचाता है बल्कि हो चुके नुकसान को ठीक करने का भी काम करता है. इसके लिए एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में बीटेक एवं एमटेक करना होगा. इसके बाद विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में काम कर सकते हैं.
• एनर्जी ऑडिटर
एनर्जी ऑडिटर का काम ऊर्जा की खपत कम करना होता है. वह खर्च हो रही ऊर्जा का ऑडिट करता है. वे किसी इमारत के बाहरी हिस्से का निरीक्षण करके एनर्जी वेस्ट, वेंटिलेशन या ड्रेनेज की समस्या का पता लगाता है. एनर्जी ऑडिटर बनने हेतु बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
• एनवायरनमेंट कंसलटेंट
ये पेशेवर सभी किस्म के हवा, पानी और मिट्टी संबंधी पोल्यूशन्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ, इन सभी पोल्यूशन्स से बचने के लिए लोगों को जरुरी और उपयोगी सलाह भी देते हैं. इन पेशेवरों की स्ट्रेटेजीज़ हवा, पानी, जानवरों, पक्षियों और पेड़-पौधों के साथ ही पृथ्वी के अन्य प्राकृतिक संसाधनों जैसेकि - पेट्रोल, लोहा और अन्य सभी किस्म के खनिज पदार्थों को सुरक्षित रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देती हैं.
• वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
जंगल और जंगल के पशु-पक्षियों को वहां के नैसर्गिक वातावरण समेत अपने कैमरे में कैद करने का काम इन पेशेवरों का होता है. इन पेशेवरों के फोटोग्राफ्स देखकर जन-साधारण को मनुष्य के जीवन में जंगल का महत्त्व पता चलने के साथ ही जंगल के जीवन की सुन्दरता, विविधता और महत्त्व का सजीव परिचय मिलता है.
• एनवायरनमेंट फोटोग्राफर
ये पेशेवर पृथ्वी के विभिन्न लैंडस्केप्स - समुद्र, झीलें, बर्फीले पहाड़, नदियां, डेल्टा प्रदेश और रेगिस्तान - सहित एनवायरनमेंट पोल्यूशन से बिगड़े स्थानों से संबंधित प्रभावोत्पादक फोटोग्राफी करते हैं ताकि साधारण लोग अपने एनवायरनमेंट को सुरक्षित रखने के लिए अपनी कमर कस लें.
• साइंटिफिक फोटोग्राफर
विज्ञान की विभिन्न फ़ील्ड्स और रिसर्च वर्क की फोटोग्राफी के माध्यम से ये पेशेवर हमें पृथ्वी के जीवन और पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण का महत्त्व समझाते हैं जिससे हमें विज्ञान के विभिन्न विषयों की लेटेस्ट जानकारी मिलने के साथ ही अपनी पृथ्वी को सुरक्षित और संरक्षित रखने की प्रेरणा मिलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation