कोरोना महामारी में करियर कायम रखने के लिए जरुरी हैं ये कारगर वर्किंग स्किल्स

इन दिनों जब भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण सारे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं तो भी हमारे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए कुछ ऐसे कारगर वर्किंग स्किल्स हैं जो आपके करियर को कायम रखने के लिए आवश्यक साबित हो सकते हैं. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर इस बारे में जानें विस्तार से.

Effective Working Skills to Sustain Career in Corona Pandemic
Effective Working Skills to Sustain Career in Corona Pandemic

कुछ दशक पहले तक, वर्किंग स्किल्स या स्किल सेट के नाम पर अक्सर लोग टेक्निकल स्किल्स जैसेकि, मशीन्स ऑपरेट करना, टाइपिंग और शॉर्ट हैंड को ही महत्त्व देते थे. लेकिन, दुनिया में इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और वेबसाइट्स अर्थात ऑनलाइन वर्किंग मॉडल के प्रचलन के साथ ही अब समय बदल चुका है.

अब जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है तो ऐसे विकट समय में अधिकतर प्रोफेशनल्स को यह समझ में नहीं आ रहा है कि, ऐसे कौन से कारगर वर्किंग स्किल्स हैं जो उनके करियर को कायम रख सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरुरी कारगर वर्किंग स्किल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके करियर को इस कोरोना काल में भी बनाये रख सकते हैं और आपको इन दिनों करियर के बेहतरीन अवसर या सूटेबल जॉब ऑफर्स हासिल करने में भी मदद कर सकते हैं. आइये इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए चुनिंदा वर्किंग स्किल्स

इस कोरोना काल में भी आपके लिए कुछ ऐसे जरुरी और कारगर वर्किंग स्किल्स हैं जो आपके सूटेबल जॉब ऑफर्स देने के साथ ही आपके वर्तमान करियर को भी सफलतापूर्वक कायम रख सकते हैं. वैसे तो इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) तो सदाबहार बेसिक स्किल्स हैं लेकिन, इन दिनों केवल यहीं स्किल्स आपको एक सुरक्षित जॉब और करियर ऑफर नहीं कर सकते हैं. आपके लिए सॉफ्ट स्किल्स अब मॉडर्न समय की मांग हैं.

इसी तरह, यह भी सच है कि टेक्निकल स्किल्स हासिल करके प्रोफेशनल हमेशा मांग में रह सकते हैं. अगर हम आसान शब्दों में इस बात को समझना चाहें तो इन दिनों इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफ़ेशनल्स के लिए ऐसे वर्किंग स्किल्स सफलता की कुंजी साबित हो सकते हैं जो इंडस्ट्री स्पेसिफिक न होकर, सेक्टर स्पेसिफिक हों अर्थात फाइनेंस, टैक्सेशन, कोडिंग, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और एकाउंट्स के लिए जरुरी वर्किंग स्किल्स ही कारगर वर्किंग स्किल्स साबित हो सकते हैं.

इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स कैसे चुनें अपने लिए मोस्ट सूटेबल और कारगर वर्किंग स्किल्स

अब हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको अपने लिए मोस्ट सूटेबल और कारगर वर्किंग स्किल्स चुनने में पूरी सहायता करेंगे.  

  1. आपको अपने लिए सबसे पहले तो सही किस्म के वर्किंग स्किल्स की पहचान करनी होगी. यहां आप अपनी करियर लाइन और दिलचस्पी के साथ ही अपनी काबिलियत का भी पूरा ध्यान रखकर ही इस बारे में कोई निर्णय लें.
  2. जो टैलेंट और स्किल्स आपके पास पहले से ही उपलब्ध हैं, उनके मुताबिक ही आप अपने वर्किंग स्किल्स को चुनें ताकि आप अपने मौजूदा टैलेंट और स्किल सेट के साथ नई जानकारी और स्किल सेट का उचित तालमेल कायम कर सकें. मसलन, टेक्निकल राइटर्स के लिए पेंटिंग का कोर्स एक्स्ट्रा बेनेफिट्स तो दे सकता है लेकिन उनके करियर में सीधा लाभ शायद ही प्रदान करे.
  3. इन दिनों कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रीज़ जॉब और करियर में तरक्की पाने के लिए वैसी महत्त्वपूर्ण नहीं रही हैं जैसी कुछ दशक पहले भारत में थीं. लेकिन फिर भी, अगर आपका हायर स्टडीज़ में काफी इंटरेस्ट है तो फिर, आप अपनी हायर स्टडीज़ जारी रख सकते हैं क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन एजुकेशन, ट्युशन या कंटेंट राइटिंग और ब्लॉग्स के माध्यम से भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए भावी करियर टिप्स

अब हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको भावी करियर में कामयाबी हासिल करने के लिए सटीक मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं:

  1. स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स अपनी रूचि के मुताबिक ही अपने लिए जरुरी स्किल सेट की पहचान करें और उन्हें सीखें ताकि आपको जॉब सुरक्षा और करियर में तरक्की मिल सके.
  2. केवल पारंपरिक ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ही आजकल आपको सुरक्षित करियर प्रदान नहीं कर सकती है.
  3. अपने राज्य या भारत के बेहतरीन और लोकप्रिय संस्थाओं से ही अपनी दिलचस्पी के मुताबिक वर्किंग स्किल्स सीखें.
  4. आपके लिए वे कोर्सेज हमेशा बेहतरीन साबित हो सकते हैं जिनमें आपको थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज/ ट्रेनिंग भी प्रदान करें.
  5. कोई जॉब ज्वाइन करने के बाद भी आप अपनी रूचि के मुताबिक हायर स्टडीज़ करने के अलावा वर्किंग स्किल्स सीख सकते हैं.
  6. ऑनलाइन वर्किंग स्किल्स और कंप्यूटर लिटरेसी है आज के समय की प्रमुख मांग.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.  

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

स्टूडेंट्स हिंदी में ज्वाइन कर सकते हैं ये फ्री स्किल डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्सेज

स्टूडेंट्स जरुर सीखें ये डिजिटल स्किल्स, होगा ब्राइट फ्यूचर

इंडियन टेक्सटाइल प्रोफेशनल्स के लिए ये हैं विशेष मॉडर्न टेक्सटाइल स्किल्स

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories