हममें से अनेक लोगों को लेटेस्ट फैशन और टेक्सटाइल के संबंध में काफी दिलचस्पी तो होती ही है लेकिन, इसके साथ ही हममें से अनेक लोग लेटेस्ट फैशन और टेक्सटाइल की फील्ड में होने वाले बदलावों और विकास की भी अच्छी जानकारी रखते हैं. आजकल भारत सहित पूरी दुनिया में टेक्सटाइल और फैशन इंडस्ट्री में बहुत आशाजनक संभावनाएं उपलब्ध हैं. बेशक, इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए आपके पास सही प्रोफेशनल वर्किंग स्किल्स जरुर होने चाहिए. अगर आपको डिजाइन्स, पैटर्न्स और रंगों की बहुत अच्छी जानकारी है, आपकी नजर उत्तम कला की पारखी है और आप के भीतर टेक्सटाइल डिजाइनिंग के संबंध में काफी क्रिएटिविटी है तो यकीनन इस लाइन में आपको नेम और फेम के साथ बहुत अच्छी कमाई भी होगी, बशर्ते आप अपने टेक्सटाइल स्किल्स को निरंतर निखारते रहें.
टेक्सटाइल डिजाइनिंग दरअसल, विभिन्न प्रकार के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके विभिन्न स्टाइल्स और पैटर्न्स के शानदार कपडे तैयार करने की कला है ताकि ऐसे अपारेल या कपड़े तैयार किये जा सकें जो किसी खास अवधि, समाज या संस्कृति के टेक्सटाइल डिजाइन्स तैयार कर सकें. अगर आप इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में एक टेक्सटाइल प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल कुछ विशेष स्किल्स पेश हैं, जिन्हें सीखकर आप अपने काम में दक्षता प्राप्त कर सकते हैं और अपने टेक्सटाइल डिजाइनिंग स्किल्स बढ़ा सकते हैं. इस बारे में और अधिक जानने के लिए ध्यान से पढ़ें यह आर्टिकल.
एक टेक्सटाइल प्रोफेशनल के तौर पर अपने करियर में निरंतर कामयाबी हासिल करने के लिए या फिर एक सफल टेक्सटाइल डिज़ाइनर बनने के लिए आपको देश-दुनिया के लेटेस्ट टेक्सटाइल/ फैशन ट्रेंड्स की अच्छी जानकारी जरुर होनी चाहिए. आपके लिए कुछ अन्य जरुरी स्किल्स निम्नलिखित हैं:
- मॉडर्न टेक्सटाइल डिजाइनिंग में स्टाइल के साथ कम्फर्ट का रखें पूरा ध्यान
अगर आप एक टेक्सटाइल प्रोफेशनल के तौर पर कार्यरत हैं तो आपको अपनी टेक्सटाइल डिजाइनिंग के दौरान निरंतर स्टाइल के साथ कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखना होगा. आपके डिज़ाइन किये गये कपड़ों में आकर्षण के साथ ही पूरे दिन सेम ड्रेस पहनने के मुताबिक कम्फर्ट भी जरुर होना चाहिए जैसेकि, हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि कॉटन क्लॉथ्स तकरीबन हरेक मौसम में पहनने लायक और काफी आरामदायक होते हैं. अगर आपकी डिजाइंड ड्रेसेस काफी सुंदर लेकिन, कम्फ़र्टेबल नहीं होंगी तो लोग उन्हें तुरंत रिजेक्ट कर देंगे.
- टेक्सटाइल के लेटेस्ट ट्रेंड्स की प्रैक्टिकल नॉलेज
टेक्सटाइल की फील्ड में एक वर्किंग प्रोफेशनल के तौर पर काम करते समय आपको अपने देश के साथ ही दुनिया के अन्य प्रमुख लेटेस्ट ट्रेंड्स की भी समुचित जानकारी रखनी चाहिए ताकि आप लेटेस्ट फैशन और टेक्सटाइल ट्रेंड्स के मुताबिक ही अपने अपैरल्स तैयार कर सकें.
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग में नए और अनूठे प्रयोग करें
आजकल हम लोग मार्केट्स में या ऑनलाइन सेलिंग पोर्टल्स पर अनेक किस्म के नए और अनूठे टेक्सटाइल्स देखते हैं जिनकी अपनी ही कुछ अलग विशेषताएं होती हैं. मसलन, कई ड्रेस मटीरियल्स वाटर प्रूफ या फिर, रिंकल फ्री होते हैं. इसी तरह, मशीन वॉश, हैंड वॉश या फिर, ड्राई क्लीनिंग जैसे आस्पेक्ट्स को भी टेक्सटाइल्स के साथ जोड़कर नए अपैरल्स की भरमार आजकल आपको मार्केट्स या ऑनलाइन साइट्स पर मिल जायेगी. आपको भी कुछ इसी तरह के अनूठे और नये प्रयोग अपनी टेक्सटाइल डिजाइनिंग के दौरान जरुर करने चाहिए.
- लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को बिलकुल न करें नजरअंदाज
यह पॉइंट एक टेक्सटाइल प्रोफेशनल के तौर पर फ़ॉलो करना आपके लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. अगर आप कोई ऐसा अपैरल डिज़ाइन करें जो देखने में तो बहुत खूबसूरत/ आकर्षक हो लेकिन इन दिनों उस टेक्सटाइल डिज़ाइन को ‘आउट डेटेड’ समझा जाता हो, तो आपका वह विशेष अपैरल मार्केट्स के मुताबिक बिलकुल नहीं होगा और आपकी सारी मेहनत बेकार ही चली जायेगी. इसलिए, आप भी निरंतर बदलते हुए फैशन ट्रेंड्स के मुताबिक ही अपनी टेक्सटाइल डिजाइनिंग में नए-नये प्रयोग जरुर करें. इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन मार्केट्स की अच्छी जानकारी रखनी होगी.
इंडियन टेक्सटाइल प्रोफेशनल्स के लिए कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण टेक्सटाइल स्किल्स की लिस्ट
अब हम आपके लिए कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण टेक्सटाइल स्किल्स की लिस्ट पेश कर रहे हैं:
- देश-विदेश के लेटेस्ट टेक्सटाइल पैटर्न्स और फैशन ट्रेंड्स में गहरी दिलचस्पी.
- क्रिएटिव और आर्टिस्टिक थिंकिंग.
- बेहतरीन ड्राइंग स्किल.
- बेहतरीन विज्युअलाइजेशन स्किल्स.
- टेक्सचर, कपड़े, रंग की अच्छी जानकारी और विशेष समझ.
- कॉम्पीटीटिव स्पिरिट
- अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम के साथ काम करने की सक्षमता.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में आपके लिए ज्वैलरी डिजाइनिंग में उपलब्ध हैं ये विशेष करियर ऑप्शन्स
डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation