अब वो ज़माना नहीं रहा जब गरम पानी के लिए गैस और चूल्हे की ज़रुरत पड़ती है | Electric Kettles का सबसे ज्यादा फायदा आप सर्दियों में महसूस करेंगे | बिजली से चलने वाली यह kettles आपको गरम पानी और गरम चाय पीने का मज़ा कहीं भी और कभी भी देंगी |
अगर आप इन सर्दियों में स्टाइलिश और सुन्दर Electric Kettles की खोज में हैं, तो नीचे दी गयी लिस्ट आपकी मदद करेगी | खरीदने के पहले इनके prices और features से सम्बंधित जानकारी जरूर लें |
1. घूमने का शौक है तो यह cordless kettle आपको बहुत काम आएगी
Price- Rs. 999
इस kettle का डिजाईन तो सुन्दर है ही साथ में यह cordless भी है | अगर आपका काम आपको एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है तो इस kettle को ज़रूर खरीद लें | प्राइस तो बजट में है, साथ ही इसमें automatic टर्न ऑफ सिस्टम भी है | ग्लास बॉडी की यह kettle आपको लम्बे समय तक काम आएगी |
मटीरियल- इस kettle का ढक्कन stainless स्टील का बना है और बॉडी ग्लास की है
कॉर्ड length- बेस cord 1 मीटर लम्बा है
Watt- kettle 1500 watt का है
वारंटी- इसपे आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी
2. Kent की यह स्टाइलिश Electric Kettle इन सर्दियों में ज़रूर खरीदे
Price- Rs. 1,399
1500 watt की यह electric kettle ग्लास body की है | एलिगेंट तो यह kettle दिखने में है ही साथ में इसकी quantity 1.7 litres की है |Kettle का साइज़ छोटा है और यह आपके किचन में ज्यादा जगह नहीं लेगी |
मटीरियल- kettle की बॉडी borosilicate ग्लास और stainless स्टील की बनी है | इसमें plastic का यूज़ नहीं किया गया है |
साइज़- 220L X 160W X 240H
वारंटी- kettle के लिए एक साल की वारंटी अवेलेबल है |
3. United की यह रेड कलर की electric kettle आपको इतने कम दाम पे कहीं और नहीं मिलेगी
Price- Rs. 735
नीचे दी गयी electric kettle देखने में तो अच्छी है साथ ही इसका price भी बहुत रिज़नेबल है | इसमें आप आराम से चाय, पानी या ढूध गरम कर सकते है | जरूरी है की यूज़ करने के बाद इसको अच्छे से धोएं ताकि smell ना रहे | आपके किचन में यह electric kettle खूब जचेगी |
मटीरियल- kettle के बाहर की body प्लास्टिक की है और अन्दर से यह स्टील की बनी है
Wire की लम्बाई: kettle का wire 69 cm लम्बा है
Watt- Electric Kettle 1350 वाट की है
4. Prestige दे रहा है 1500 watt की black कलर की यह स्टाइलिश electric kettle
Price- Rs. 1,310
इसमें कोई शक नहीं है की Prestige सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है और इनकी electric kettle को खरीदना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा | यह kettle स्पेशल ब्लू LED feature के साथ है और इसमें automatic पॉवर कट ऑफ सिस्टम भी है | खरीदने का प्लान कर रहें है तो इस kettle को बिल्कुल मिस ना करें |
मटीरियल- kettle मज़बूत borosilicate ग्लास की बनी हुई है
पॉवर- यह kettle 1500 watt पॉवर consume करती है
वारंटी- इसपे आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी
5. गरम पानी पीजिये और सर्दी को दूर रखिये इस Wonderchef electric kettle के साथ
Price- Rs. 1,299
अपने किचन को एक colorful लुक देना चाहते तो Wonderchef ब्रांड को जरूर चेक करें | इनकी electric kettle का डिजाईन और शेप दूसरी kettles से बिल्कुल अलग है | इसकी ख़ास बात है की ये 1800 watt का kettle ज्यादा electricity consume नहीं करेगा |
मटीरियल- kettle की inner body anti- rust stainless स्टील की बनी है
वाट - 1800 watt
Capacity- इसमें 1.7 लीटर तक पानी आ सकता है
Electric Kettles सर्दियों के लिए ज़रूरी है | अलग features और प्राइस के साथ, ब्रांड्स इन्हें यूनिक स्टाइल और डिजाईन में भी ऑफर कर रहें हैं | इस मौसम में अपनी पसंदीदा kettle को खरीदना ना भूलें |
ठंड से बचाए खुद को और enjoy करें ज़बरदस्त ऑफर्स:
खुद को दें एक नया लुक इन 5 Pullover Sweaters के साथ
बेहतरीन दामों पर मिल रहीं इन 5 Men’s Jackets को खरीदने का मौका ना छोड़ें
5 Sweatshirts for men जो सर्दियों में आपको एक नया और बेहतरीन लुक देंगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation