इस सप्ताह का रोजगार समाचार 08-14 अप्रैल 2017 आपके सामने हैं...जी हाँ 1000+ रिक्तियां जिसे कई फेमस संगठनों ने जारी किया है, इन के लिए आप अपना आवेदन भेज सकते हैं. इस सप्ताह के रोजगार समाचार में आपको कई महत्वपूर्ण नौकरियां मिलेंगी जिनमे शामिल हैं- मैनेजरिअल जॉब्स, प्रोजेक्ट इंजीनियर, तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सफाईवाला, कुक, मास्टर, कानूनी सहायक, एमटीएस, शिक्षण, गैर शिक्षण, स्टाफ नर्स, क्लर्क और कई अन्य रिक्तियां.
इस सप्ताह के रोजगार समाचार में जिन संगठनों ने रिक्तियां जारी किया हैं उनमे शामिल हैं-हैदराबाद आईजीएम, कोलकाता एनआईसीएल, विशाखापट्टनम का पूर्वी नौसेना कमान और डीएससीआई तथा कई अन्य.
आवेदन कैसे करें: जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए या आवश्यक हैकि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आईआईटीएम में रिसर्च एसोसिएट्स और रिसर्च फेलो के 22 पदों के लिए 30 अप्रैल तक करें आवेदन
ARIES, उत्तराखंड में सूचना वैज्ञानिक और अन्य 6 पदों के लिए करें आवेदन
IGM, हैदराबाद में जूनियर टेक्नीशियन सहित अन्य 201 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
NPCC में डिप्टी मैनेजर, मैनेजर और अन्य 13 पदों के लिए करें आवेदन
एनआईसीएल, कोलकाता में प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट्स) स्केल- I के 205 पदों के लिए वेकेंसी
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निकली 279 एसआर, जेआर, स्टाफ नर्स, क्लर्क एवं अन्य पदों की वेकेंसी
NIPHM में ज्वाइंट डायरेक्टर, फाइनेंशियल एडवाइजर और अन्य 5 पदों के लिए करें आवेदन
दयाल सिंह कॉलेज (इवनिंग) में करें 11 प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य पदों के लिए आवेदन
सीआरसीडब्ल्यू में आईटी, वित्त एवं अन्य स्ट्रीम्स में 14 पदों के लिए करें आवेदन
रेलटेल में जनरल मैनेजर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
इरकॉन इंटरनेशनल में असिस्टेंट ऑफिसर सहित अन्य 18 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
रक्षा मंत्रालय में 205 MTS पदों पर हो रही है बहाली, 10 वीं पास ऐसे करें अप्लाई
BITM में एग्जीबिशन असिस्टेंट पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
MIRC अहमदनगर में सफाईवाला, कुक सहित अन्य 25 पदों के लिए वेकेंसी
सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 03 मास्टर, एलडीसी सहित अन्य 03 पदों के लिए वेकेंसी
कमांड हॉस्पिटल (सेंट्रल कमांड) लखनऊ में वार्ड सहायिका और अन्य 17 पदों के लिए भर्ती
आरइआईएल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन 28 अप्रैल 2017
कैन्टोनमेंट बोर्ड, लैंडूर में कम्प्यूटर प्रोग्रामर और जूनियर इंजीनियर पद के लिए करें आवेदन
मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर में सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट पदों के लिए करें आवेदन
यंग ग्रेजुएट के लिए इंटर्नशिप: केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय में मौका, रु.5000 प्रतिमाह सैलरी
CGEWHO में प्रोजेक्ट इंजीनियर (आईटी) पदों के लिए करें आवेदन
*
-------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation