उत्कृष्ट और समृद्ध शब्दावली का ज्ञान अच्छी अंग्रेजी बोलने की कुंजी है, जो आपके जीवन और करियर को सही दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | सिर्फ व्याकरण की सही जानकारी होना ही धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने के लिए पर्याप्त नहीं है | भावनाओं और विचारों को व्यक्त करते समय अगर आपके पास सही शब्दावली की कमी है तो धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने में आपको बहुत कठिनाई महसूस होती है | सही और समृद्ध शब्दावली न केवल सरल बोलचाल की भाषा में आपकी मदद करती है बल्कि यह आपके पढ़ने, सुनने और लिखने की क्षमता में भी सुधार लाती है. अपनी शब्दावली को समृद्ध और व्यापक बनाने के लिए आपको नियमित रूप से नए नए शब्दों को सीखने की कोशिश करनी चाहिए |
यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं जो आपको अपनी शब्दावली को सुधारने और बढ़ाने में मददगार साबित होगी |
1. अधिक से अधिक अध्ययन करना (पढ़ना )
Image source: image.slidesharecdn.com
आप जितना अधिक पढ़ेंगे, आप उतने अधिक शब्दों को जानेंगे। आप अपने खाली समय को बिताने के लिए कुछ अच्छे लेखनो को जैसे उपन्यास और साहित्यिक कृतियों को पढ़ने की कोशिश करें। आप काफी कुछ नए अज्ञात शब्दों को पत्रिकाओं और समाचार पत्रों को पढ़ने से भी जान पाएंगे। जब आप पढ़ते हुए नए शब्दों को जानते हैं तो शब्दकोश की सहयता से उसके अर्थ को भी जानकर याद रखने की कोशिश करें | सबसे अच्छा ये होगा की हम रोजाना सीखे हुए शब्दों को अपनी बोलचाल में उपयोग करें जिससे ये शब्द आपकी जुबान पे आजाएं और फिर नए शब्दों की तरफ आगे बढ़ें |
2. देखने और सुनने वाले संसाधनो का प्रयोग
Image source: 1.bp.blogspot.com
नए शब्दों को सुनने के लिए अंग्रेजी समाचार, सिनेमा या टीवी सीरियल्स को देखने का प्रयास करें। ऐसा करने से आपको शब्दों का सही उच्चारण करने और उनको वाक्यों में उपयोग करने में मदद मिलेगी। अंग्रेजी भाषा में सुधार लाने के लिए अंग्रेजी फिल्मों और टीवी को देखने के अलावा अंग्रेजी संगीत और रेडियो को सुनना भी एक अलग और मजेदार तरीका है। इसके साथ ही फ़िल्में या टेलीविजन कार्यक्रमों में अपनी भाषा में मनपसंद कार्यक्रम अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखना जिसमें आप अंग्रेजी पढ़ने के साथ साथ उसका अनुवाद भी देख सकते हैं| ये सब शब्दावली बढ़ाने का एक प्रभावशाली तरीका है |
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के आसान तरीके
3. हर दिन एक नया शब्द सीखें
Image source: d26horl2n8pviu.cloudfront.net
आम तौर पर हम लोग डिक्शनरी का प्रयोग करते है जिससे हमको शब्द यद् होजाएं मगर एक दिन में पूरे शब्दकोश को याद रखना बहुत मुश्किल काम है | इसके लिए आप प्रति दिन 5 शब्दों को या आप को जितना याद होपाए उतने ही शब्दों को याद करें । याद किये गये शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करने की अधिक से अधिक प्रयास करें | इससे आपको नए शब्दों को याद रखने में अधिक आसानी होगी और आप अत्यंत ही प्रभावशाली तरीके से सीख पायेंगे |
हर दिन एक नया शब्द सीखने के लिए बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हैं जैसे प्रिंट कैलेंडर और कुछ महत्वपूर्ण वेब साइटस जैसे मरियम वेबस्टर वर्ड्स ऑफ द डे और द वन लुक वर्ड ऑफ द डे आदि।
कैसे अपनी प्रतिभा को पहचाने एक सही करियर चुनने के लिये
4. वास्तविक जीवन से शब्दों को जोड़ने की कोशिश करें
Image source: www.failking.com
वास्तविक जीवन से एक आम विषय या घटना पर आधारित शब्दों को याद करना आसान होता है। शब्द और घटनाओं के बीच अपने आप ही कुछ ऐसा कनेक्शन बनाएं और उन्हें अपनी नोटबुक में नोट कर लें । उदाहरण के लिए बड़ा घूँट, घूंट, आवाज करके खाना या पीना आदि तरह के शब्द पीने से संबंधित हैं। इसके अलावा आप एक आम शब्द की पहचान करके शब्दों को याद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कुछ शब्द 'शन ' के साथ खत्म होते है जैसे ऑब्स्टेन्शन (वोट देने के लिए इनकार), अब्लशन (हटाने), एब्डक्शन (अपहरण) ।
बारहवीं के बाद क्या हो सकते हैं शानदार करियर ?
5. नई शब्दावली के नोट बनाएं
Image source: cyrillim1001.files.wordpress.com
जब भी आप एक नया शब्द सीखें आप उस शब्द का अर्थ डिक्शनरी में देखने का प्रयास करें और अपनी नोटबुक में नोट कर लें । ऐसा करने से जो भी आपने सीखा है उसे आप खाली समय में दोहरा सकते है या अभ्यास कर सकते हैं। यह काम आप अपने फोन में भी कर सकते हैं ऐसा करने से आपको नोटबुक चारों ओर लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । किसी भी अनुवाद का अपनी खुद की भाषा में नोट बनाने की कोशिश हमेशा करें। इसके अतिरिक्त आप एक हफ्ते में कलेक्ट किये गए शब्दों को ही तेयार करें और उनको अपनी बातचीत में प्रयोग भी करें | ऐसा भी होसकता है की आप एक हफ्ते में कलेक्ट होने वाले सभी शब्दों को एक हफ्ते में तेयार न कर पाएं तो इससे घबराने की ज़रुरत नही है | ऐसा करने से आपको अपने यद् करने की कैपेसिटी का अंदाज़ा होजेगा जो की बहुत ज़रूरी है |
कैसे पाएं नौकरी : नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण 9 टिप्स
6. एक शब्दकोश और थिसॉरस अपने साथ रखें
Image source: gi1.md.alicdn.com
हमेशा एक शब्दकोश और थिसॉरस अपने साथ रखें वो चाहे किसी भी तरीके से हो - प्रिंट, सॉफ्टवेयर, या ऑनलाइन । यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी आप कुछ नए शब्द को जानेंगे तो आप शब्दकोश में इसका उच्चारण और इसके अर्थ दोनों को जान पाएंगे। थिसॉरस में उस शब्द की तरह के शब्दों और वाक्यांशों और उनके विपरीत शब्दो को खोजने का प्रयास कर सकते हैं । उन शब्दो के सामान शब्द को देखें जो आप अपनी बातचीत में ज्यादा प्रयोग करते हैं साथ ही आकर्षक शब्दों को जाने और उनका उपयोग करें ।
जानें कैसे बढ़ाएं अपनी एकाग्रता शक्ति को
7. याद रखने के लिए दोहराएं
Image source: 4.bp.blogspot.com
यह जाँच करने के लिए कि आपके दिमाग ने क्या और कैसे समझा है ? सबसे प्रभावी तरीका है लिखना । जो आपने सीखा है उसको हर दिन नए शब्द और व्याकरण के साथ उपयोग कर कुछ लिखने की कोशिश करें । लिखने की आदत डालना बहुत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपने जो कुछ भी सीखा है वो आपने याद कर लिया और समझ लिया है,यह एक शानदार तरीका है । नई शब्दावली के शब्दों के समूह के साथ वाक्य लिखने या एक कहानी लिखने का प्रयास करें ।
ऊपर दिए गए सुझावों के आधार पर आप नए शब्दों को प्रतिदिन सीख सकते हैं | अपनी अंग्रेजी शब्दावली में वृद्धि कर उसे अधिक से अधिक अपनी बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल कर आप इस अंतर्राष्टीय भाषा में अत्यंत ही संक्षिप्त,सहज और सरल लहजे में धारा प्रवाह संवाद कर सकते हैं |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation