FSSAI Recruitment 2020: भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सीनियर और जूनियर फेलोशिप पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र आवेदक 21 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 21 फरवरी 2020
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) सीनियर और जूनियर फैलोशिप रिक्ति विवरण:
• सीनियर फेलो इन फ़ूड & न्यूट्रिशन (SFFan): 10 पद
• जूनियर फेलो इन फ़ूड & न्यूट्रिशन (JFFan): 16 पद
सीनियर और जूनियर फेलोशिप जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
• सीनियर फेलो इन फ़ूड & न्यूट्रिशन (एसएफफान): (i) लाइफ साइंस /केमिकल साइंस /फ़ूड साइंस /एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी इन्क्लूडिंग अपिअरी /मीट /एग /डेरी /फिशरी में फर्स्ट क्लास मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएशन या (ii) केमिकल इंजीनियरिंग/फूड टेक्नोलॉजी/फूड इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी एमई, एमटेक या समकक्ष डिग्री.
• जूनियर फेलो इन फ़ूड & न्यूट्रिशन (जेएफएफएन): लाइफ साइंसेज/केमिकल साइंस/फूड साइंस/एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी (जिसमें एपीरी/मीट/अंडा/डेयरी/फिशरी शामिल हों) में प्रथम श्रेणी मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: 3000+ CUG, Eastern Railway, DSSSB, GPSC, HCL अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां:
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2020: 200 अप्रेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर आवेदन करें
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र आवेदक 21 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म केवल ऑन लाइन मोड पर ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदकों को पदों के लिए रजिस्टर और अप्लाई (लिंक के तहत https://fssai.gov.in: Jobs@fssai) करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation