दुनिया के सभी कारोबार प्रमुख रूप से धन के लेन-देन से जुड़े हैं. हरेक कारोबार का सालाना लाभ और हानि भी अक्सर संबद्ध देश की करेंसी या मुद्रा से नापे जाते हैं. ऐसे में, कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के साथ-साथ एकाउंट्स और फाइनेंस की विभिन्न फ़ील्ड्स में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी लेटेस्ट फाइनेंस और एकाउंटिंग फ़ील्ड्स में बहुत कुछ ख़ास सीखने और समझने के लिए हमेशा ही एकेडमिक तौर पर उपलब्ध रहता ही है.
इस आर्टिकल में हम फाइनेंस और एकाउंटिंग की विभिन्न फ़ील्ड्स से जुड़े सभी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए कई विशेष फ्री ऑनलाइन फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर सुप्रसिद्ध विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आप काफी कम अवधि में सफलतापूर्वक पूरे कर सकते हैं. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर इस बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल करें:
एलिसन
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज करने के बाद आप अपने बजट और फाइनेंशल एकाउंट्स को तैयार करने और उनका एनालिसिस करने में माहिर हो जायेंगे. एलिसन के प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

- फंडामेंटल्स ऑफ़ फाइनेंशल एकाउंटिंग
- बेसिक्स ऑफ़ फाइनेंशल एकाउंटिंग
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ एकाउंटिंग
उडेमी
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए फाइनेंस एंड एकाउंटिंग, बिजनेस, एकाउंटिंग एंड बुककीपिंग और फाइनेंस से संबंधित अनेक फ्री ऑफ़ कॉस्ट और पेड कोर्सेज उपलब्ध हैं. यहां हम आपके लिए उडेमी पर उपलब्ध प्रमुख फ्री फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज की लिस्ट पेश कर रहे हैं जैसेकि:
- एक्सेल फॉर एकाउंटेंट्स: मैपिंग टेबल्स
- इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशल एकाउंटिंग
- फाइनेंशल एकाउंटिंग इन एक्सेल - न्यू बिजनेस
- क्लाउड एकाउंटिंग कोर्स
- एकाउंटिंग डेबिट्स एंड क्रेडिट्स - एकाउंटिंग प्ले
- लर्न एकाउंटिंग बेसिक्स इन मिनट्स फॉर फ्री
- लर्न वेव एकाउंटिंग टू मेंटेन बुक्स प्रॉपरली
- प्रैक्टिकल एकाउंट्स ट्रेनिंग ए
- बिगनर’स गाइड टू मर्चेंट एकाउंट्स
- फाइनेंशल रेशोज़ सिम्पलीफाइड: ए प्रैक्टिकल गाइड
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए बिगनर से एडवांस्ड लेवल के विभिन्न एकाउंटिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर किये जा रहे हैं जैसेकि:
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 1 अवार्ड
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 1 सर्टिफिकेट
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 2
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 3 सर्टिफिकेट
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 4 डिप्लोमा
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लेवल 5 एडवांस्ड डिप्लोमा
फ्यूचर लर्न
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फाइनेंशल फॉरकास्टिंग, बुककीपिंग और मनी मैनेजमेंट से संबंधित कई प्रमुख फ्री ऑनलाइन फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- फिन टेक: फाइनेंशियल इनोवेशन - डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी
- मर्जर्स एंड एक्वीजीशन्स: एकाउंटिंग प्रिंसिपल्स - न्यू यॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइनेंस
- क्रिप्टोकरेंसी एंड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक्सप्लेन्ड - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
- इनोवेशन्स इन इन्वेस्टमेंट टेक्नोलॉजी: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- इफेक्टिव फंड रेजिंग एंड लीडरशिप इन आर्ट्स एंड कल्चर - लीड्स यूनिवर्सिटी
- रेजिंग फंड्स फॉर योर स्टार्टअप - ग्रेनोब्ल एकोले डे मैनेजमेंट
- मर्जर्स एंड एक्वीजीशन्स: फ्री कैश फ्लो मॉडलिंग - न्यू यॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइनेंस
कॉर्पोरेट फाइनेंस इंस्टीट्यूट
अगर आप फाइनेंस और एकाउंटिंग में अपनी करियर ग्रोथ के लिए कुछ अच्छे ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस साइट पर भी आपके लिए कुछ बेहतरीन कोर्स ऑप्शन्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं जैसेकि:
- इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग
- फंडामेंटल्स ऑफ़ क्रेडिट
- मैथ फंडामेंटल्स फॉर कैपिटल मार्केट्स
- इंट्रोडक्शन टू डेरीवेटिव्स
- इंट्रोडक्शन टू कॉर्पोरेट फाइनेंस
कोर्सेरा
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध निम्नलिखित प्रमुख फ्री फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज ज्वाइन करने के बाद आप फाइनेंशल एनालिसिस में एक्सपर्ट हो जायेंगे जैसेकि:
- इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशल एकाउंटिंग - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- फाइनेंशल एकाउंटिंग फंडामेंटल्स - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
- फाइनेंशल मैनेजमेंट - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- बिजनेस फाउंडेशन्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- फाइनेंसियल मार्केट्स - येल यूनिवर्सिटी
- एकाउंटिंग फॉर डिसीजन मेकिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- मास्टर ऑफ़ साइंस इन एकाउंटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- फाइनेंस फॉर नॉन-फाइनेंस प्रोफेशनल्स - राइस यूनिवर्सिटी
- फॉरेंसिक अक्कौन्तिन्न्ग एंड फ्रॉड एग्जामिनेशन - वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
एड्क्स
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए प्रमुख ग्लोबल बॉडी एसोसिएशन ऑफ़ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (ACCA) निम्नलिखित विशेष फाइनेंस एंड एकाउंटिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है:
- फाइनेंशल एकाउंटिंग
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी
- इंटरमीडिएट मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- एकाउंटेंट इन बिजनेस
- इंटरमीडिएट बुककीपिंग
- इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- इंट्रोडक्शन टू बुककीपिंग
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कंप्यूटर एकाउंटिंग में करियर और ग्रोथ प्रोस्पेक्टस
भारत में फाइनेंशियल एडवाइज़र बनकर संवारें लोगों की किस्मत
इंडियन फाइनेंस इंडस्ट्री में सफल करियर के लिए कर लें ये विशेष कोर्सेज