Mother’s Day Speech in Hindi 2024: मदर्स डे पर छोटे और बड़े भाषण हिंदी में

Happy Mothers Day Quotes: मदर्स डे हर इंसान के लिए एक विशेष दिन है क्योंकि यह हमें हमारी एकमात्र दुनिया (माँ) को उसके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहने का मौका देता है जो उसने पूरी जिंदगी दी है। मातृ दिवस के लिए भाषण आईडिया यहां प्राप्त करें। अपने विचारों को ऐसे शब्द बनने दें जिन्हें आपकी माँ सुन सकें और आपके जीवन में उनके महत्व को महसूस कर सकें।

May 12, 2024, 17:49 IST
Happy Mothers Day Speech In Hindi For Kids And Students
Happy Mothers Day Speech In Hindi For Kids And Students

Mother’s Day 2024: हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल ये खास दिन 12 मई को है. यह दिन माताओं को सम्मान और उनका आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है. माँ वो पहली गुरु होती हैं जिन्होंने हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाया. वे हमारे लिए त्याग की मूर्ति हैं जो हमारी खुशी में ही खुश होती हैं. इस दिन हम उन्हें उपहार देकर, उनकी पसंद का खाना बनाकर या सिर्फ उन्हें गले लगाकर उनका दिल जीत सकते हैं. आइए, इस मातृ दिवस पर अपनी माँ को उनके प्यार और त्याग के लिए धन्यवाद दें!

मदर्स डे पर 2 मिनट का भाषण (2 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

नमस्ते सबको! आज माँ के सम्मान में मातृ दिवस मनाया जा रहा है. माँ वो पहली गुरु होती हैं जो हमें प्यार,और संस्कार देती हैं. वो हमारी हर परेशानी में हमारा साथ देती हैं और हमारी खुशियों में सबसे ज्यादा खुश होती हैं. इस खास दिन पर, आइए हम सब अपनी माँ को धन्यवाद दें उनके हर त्याग के लिए और उन्हें ये बताएं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं.

मदर्स डे पर 5 मिनट का भाषण (5 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

नमस्ते! मातृ दिवस के इस शुभ अवसर पर, मैं अपनी माँ के बारे में कुछ शब्द कहना चाहता हूँ. माँ वह स्तंभ हैं जो हमारे परिवार को संभालती हैं. वो सुबह जल्दी उठकर रात देर तक काम करती हैं ताकि हम खुश रह सकें. वो न सिर्फ हमारे भोजन का ध्यान रखती हैं बल्कि हमारे अच्छे संस्कारों का भी ध्यान रखती हैं. कभी-कभी हम उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन उनकी हर बात हमारे भले के लिए ही होती है. इस मौके पर, मैं अपनी माँ से माफी माँगता हूँ उन सब लम्हों के लिए जब मैंने उन्हें दुखी किया और उनका शुक्रिया अदा करता हूँ उनके हर त्याग के लिए.

मदर्स डे पर 10 मिनट का भाषण (10 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

नमस्ते सबको! आज हम माँ के पवित्र रिश्ते को मना रहे हैं. माँ शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है. बचपन से लेकर आज तक, माँ ही वो शख्स हैं जिन्होंने हमारा हर कदम पर साथ दिया है. वो हमारी पहली शिक्षिका होती हैं जिन्होंने हमें बोलना, चलना और दुनिया को समझना सिखाया. वो डॉक्टर होती हैं जो हमारे हर छोटे-मोटे दर्द का इलाज करती हैं. वो रसोइया होती हैं जो हमारे लिए स्वादिष्ट खाना बनाती हैं. वो हमारी सबसे बड़ी शुभचिंतक होती हैं जो हमारी सफलता पर सबसे ज्यादा खुश होती हैं और असफलता पर हमें हिम्मत देती हैं. माँ का प्यार निस्वार्थ होता है जिसकी कोई सीमा नहीं होती. इस खास दिन पर, आइए हम सब अपनी माँ को गले लगाएं, उन्हें सम्मान दें और उन्हें बताएं कि हम उनके कितने आभारी हैं.

मदर्स डे पर 15 मिनट का भाषण (15 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

(10 मिनट के भाषण पर आधारित)

...कई बार हम ये भूल जाते हैं कि हमारी माँ भी इंसान हैं. उनकी भी अपनी इच्छाएं और ख्वाहिशें होती हैं. शायद वो कभी घूमने जाना चाहती थीं, या कोई नया शौक अपनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने हमारी परवरिश के लिए अपने सपनों को त्याग दिया. इस अवसर पर, आइए हम ये ज़रूर करें कि हम उनकी ख्वाहिशों को जानने की कोशिश करें और उन्हें पूरा करने में उनकी मदद करें. अपनी माँ के साथ थोड़ा वक्त बिताएं, उनकी पसंद की फिल्म देखें, या उनकी पसंद का खाना बनाकर उन्हें स्पेशल फील कराएं. यकीन मानिए, ये छोटी-छोटी चीज़ें ही उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देंगी.

मदर्स डे पर 20 मिनट का भाषण (20 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

(15 मिनट के भाषण पर आधारित)

...आज के समय में, माँ की भूमिका पहले से भी ज्यादा अहम हो गई है. वो घर संभालने के साथ-साथ बाहर जाकर काम भी करती हैं. वो एक संतुलन बनाकर रखती हैं ताकि परिवार की ज़रूरतें पूरी हो सकें. कामकाजी माँओं के लिए ये सब आसान नहीं होता. हमें उनकी मेहनत को समझना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए. घर के कामों में उनका हाथ बटाएं, उनकी छुट्टियों का ख्याल रखें और उन्हें थोड़ा आराम करने का समय दें.

मदर्स डे पर 30 मिनट का भाषण (30 Minutes Speech on Mother’s Day In Hindi)

(20 मिनट के भाषण पर आधारित)

...कई बार हमारी माँ से बहस हो जाती है, या हम उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. लेकिन ये ज़रूरी है कि हम ये याद रखें कि वो हमारी भलाई ही चाहती हैं. उनका अनुभव और ज्ञान हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर कभी हम गलती कर बैठते हैं, तो हमें माफी मांगने में झिझक नहीं होनी चाहिए. माँ का प्यार इतना महान होता है कि वो हमें तुरंत माफ कर देंगी.

(Continuing the thought) ...इस समाज में माँ की भूमिका को हमेशा से सम्मान दिया गया है. कई महान लोगों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया है. ये कहावत भी है कि "स्वर्ग माँ के चरणों में होता है." ये हमें ये बताता है कि माँ का प्यार और त्याग कितना अनमोल है.

(Concluding the speech) ...तो आइए हम सब मिलकर ये प्रण लें कि हम अपनी माँ का सम्मान करेंगे, उनकी हर खुशी में शामिल होंगे और उनकी हर मुश्किल में उनका साथ देंगे. हैप्पी मदर्स डे!

Happy Mother’s Day Quotes and Wishes in Hindi

Mother’s Day Quotes in Hindi

  • "माँ शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है."
  • "दुनिया की हर एक मां को समर्पित है मातृ दिवस."
  • "मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं, जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती हैं."
  • "किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है!"
  • "माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है." 

Mother’s Day Wishes in Hindi

  • माँ, आपके प्यार, त्याग और आशीर्वाद के लिए दिल से धन्यवाद. आपका साथ पाकर मैं बहुत खुश हूँ. मातृ दिवस की शुभकामनाएँ! 
  • माँ, आप मेरी सुपरहीरो हो! आप मुझसे बहुत प्यार करती हो. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ. मातृ दिवस की बधाई!
  • माँ, आप मेरी धूप हो जो मुझे हमेशा रोशन रखती हो. आप मेरा सहारा हो. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ. मातृ दिवस की शुभकामनाएं!

इस मदर्स डे पर अपनी मां को खास महसूस कराएं।

Related:

Atul Rawal
Atul Rawal

Executive

Meet Atul, he is a Master of Science in the field of biotechnology. He has a counting experience in the field of Ed-tech and is proficient in content writing. Atul is a creative person and likes to color his ideas on canvas. He is a graduate of the University of Delhi in Biochemistry. Constant learning is one of his traits and he is devoted to the school section of Jagran Josh. His belief is to help students in all possible ways. He can be reached at atul.rawal@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News