हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् (HSSPP) ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से 18 जून से 4 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति प्रारंभ में कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर एक वर्ष के लिए किया जायेगा, जिसे उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जायेगा.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- SS/BRPs/1 /2019 and Admn/SS/ABRCs/1/2019
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 4 जुलाई 2019, शाम 5 बजे तक.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 5 जुलाई 2019, शाम 4 बजे तक.
पदों का विवरण:
असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (ABRC)- 1207 पद
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRPs)- 429 पद
BRP- हिंदी- 73 पद
BRP- मैथमेटिक्स- 108 पद
BRP- इंग्लिश- 67 पद
BRP- साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी)- 104 (क) फिजिक्स- 30 (बी) केमिस्ट्री- 29 (सी) जूलॉजी- 22 (डी) बॉटनी- 23
BRP- सोशल साइंस (हिस्ट्री जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सायकोलॉजी, म्यूजिक (वोकल इंस्ट्रूमेंट), होम साइंस, फाइन आर्ट्स- 77 (क) हिस्ट्री- 9 (ख) जियोग्राफी- 14 (ग) पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 11 (घ) सायकोलॉजी- 34 (च) म्यूजिक (वोकल इंस्ट्रूमेंट)- 5 (छ) होम साइंस- 2 (ज) फाइन आर्ट्स-2
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (एबीआरसी)- प्रथम श्रेणी से पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ बीएड/एमफिल/यूजीसी नेट होना चाहिए.
आयु सीमा:
सामान्य/अनारक्षित- 18 से 42 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
HSSPP अधिसूचना पीडीएफ
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 18 जून 2019 से 4 जुलाई 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation