आप साइंस, हेल्थकेयर,टेक्नोलॉजी, रिसर्च, और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स पढना पसंद करते हैं तो फार्मेसी आपके लिए एक बेहतर और रिजल्ट गेनिंग करियर डेस्टिनेशन बन सकता है. सरल शब्दों मेंकहें तो फार्मासिस्ट से हमारा मतलब एक ऐसे प्रोफेशनल से है जो,क्रैक के मिस्ट शॉप्स, डिस्पेंसरी और मेडिकल स्टोर्स पर अपनी सेवायें देता है. लेकिन, मेडिकल डोमेन के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां एक फार्मासिस्ट को बेहतर जॉब)अपॉरचुनिटी का लाभ ले सकता है. करियर बनाने के लिएआपको इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानने की ज़रूरत है और उसके बाद करियर निर्माण की दिशा में कदम उठाने की. इस लेख मे हमने इस क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया है जो करियर निर्माण में उपयोगी हो सकता है.
जॉब आउटलुक
एक फार्मासिस्ट के रूप में आपको साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से दवायें तैयार करना,उनपर रिसर्च करना तथा उन्हें डिस्ट्रीब्यूट करना पड़ेगा. इसके अलावाआपको दवाओं और उसकी खुराक तैयार करने के बारे में निर्देश देना होगा जो रोगियों को दी जाने वाली है. यह उन करियर ऑप्शन में एक है जो अच्छी सैलरीबेनेफिसिअल सर्विसेज,फ्लेक्सिबिलिटी,ग्रोथ और सक्सेज के ढेरों अवसर प्रदान करती हैं.
एलिजीबिलिटी
फार्मास्यूटिकल कोर्सेज में थ्योरीप्रैक्टिकल क्लासेजऔर परीक्षाओं के साथ इंडस्ट्री, हॉस्पिटल और कम्यूनिटी में काम करने की ट्रेनिंग भी शामिल है. फार्मास्यूटिकल के प्रोफेशनल्स कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए 10 + 2 की परीक्षाएं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, (पीसीबी), फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स (पीसीएम) या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजीऔर मैथमेटिक्स (पीसीबीएम) सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से उत्तीर्ण करने की ज़रूरत है.
12वीं के बाद फार्मेसी कोर्सेज
- डिप्लोमा इन फार्मेसी
- डॉक्टर ऑफ फार्मेसी
- बैचलर इन फार्मेसी
इंस्टिट्यूट
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी (दिल्ली)
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी, उत्तर प्रदेश)
- एमईटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (मुम्बई)
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च (दिल्ली)
- महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी (उत्तर प्रदेश)
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (मनिपाल)
- यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस(चंडीगढ़)
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी (मुम्बई)
- वीईएलएस यूनिवर्सिटी (चेन्नई)
- जगदगुरु श्री शिवराथेश्वर यूनिवर्सिटी (मैसूर, कर्नाटक)
- श्रीमती सरोजिनी रामुलम्मा कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आंध्र प्रदेश)
ग्रेजुएशन के बाद फार्मेसी कोर्सेज
पोस्ट ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम, रिसर्च अपॉरचुनिटी और स्पेशलाईजेशन फील्ड के अनुसार एक दुसरे से भिन्न हो सकता है. यहां स्पेशलाईजेशन फील्ड तथा कोर्सेज के बारे में जाने.
- फार्मेसी में मास्टर डिग्री (एम .फॉर्म)
- डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (पोस्ट-बैजिक्योरेट ?)
स्पेशलाईजेशन फील्ड
- फार्मास्यूटिकल
- फार्मास्यूटिकल एनालिसिस
- फार्मेकोलॉज
- फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी
- फार्मेसी प्रैक्टिस
- इंडस्ट्रियल फार्मेसी
- फार्मेकोगनोजी
- फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
- रेगुलेटरी अफेयर्स
- क्वालिटी एश्योरेंस
इंस्टिट्यूट
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी (दिल्ली)
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च (दिल्ली)
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी, उत्तर प्रदेश)
- महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी (उत्तर प्रदेश)
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा, रांची)
- जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता)
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (मनिपाल)
- ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी (बैंगलोर)
- पीएसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (कोयंबटूर)
जॉब अपॉरचुनिटीज
फार्मेसीज,हॉस्पिटल्स,लॉन्ग टर्म फैसीलीटीज, मेल-ऑर्डर फार्मेसी सेंटर, मैनेज्ड करियर आर्गेनाईजेशन और गवर्नमेंट एजेंसीज जैसे संस्थानों में फार्मासिस्ट्स के लिए ढेरों जॉब अपॉरचुनिटीज हेमशा उपलब्ध रहती है. इनके अलावाफार्मासिस्ट नीचे दी गयी सेटिंग्स में भी काम कर सकता है.
- फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
- एजुकेशन एंड रिसर्च
- प्रैक्टिस सेटिंग
स्कोप
एक फार्मासिस्ट के रूप में आपको सफलता और विकास के ढेरों अवसर मिल सकते हैं. फार्मेसी के अन्य क्षेत्रों को हमने निचे सूचिबद्ध किया है.
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट
- एनालिसिस एंड टेस्टिंग
- मार्केटिंग एंड सेल्स
- हॉस्पिटल्स रेगुलेटरी बॉडी
फार्मेसी उन करियरविकल्पों में से एक है, जो विकास और सफलता के ढेरों अवसर प्रदान कर सकते हैं. लेकिन, इस क्षेत्र में करियर बनाना आसान नहीं है. लेकिन, सही गाइडेंस की सहायता से आप इस क्षेत्र मे भी आसानी से करियर बना सकते हैं. इस लेख में हमने इस क्षेत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जो इस क्षेत्र में करियर बनाने में आपकी मदद कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation