आमतौर पर हमारे समाज में बच्चे बचपन से ही कुछ बनने का सपना देखने लगते हैं. लेकिन जब वे 12 वीं की परीक्षा पास करते हैं तब उन्हें करियर के विषय में वास्तविक जानकरी होती है और वे उस समय अपनी इच्छा और आवश्यक्ता के अनुरूप अपने करियर का चुनाव करते हैं. परन्तु अक्सरहां ऐसा देखने में आता है कि ज्यादतर लोग देखादेखी या फिर अपने माता-पिता या अभिभावकों के दबाव में या उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिभा और क्षमता को नजरंदाज करते हुए किसी ऐसे करियर का चुनाव कर लेते हैं जहाँ वे अपना बेहतर नहीं दे पाते हैं. अतः जब भी बात करियर की आये तो उस पर बहुत सोच समझकर निर्णय लीजये और जानिये कि करियर का कौन सा क्षेत्र आपके लिए ज्यादा सटीक है ?
ध्यान रखिये गलत करियर की दिशा का चयन करने से आपका जीवन बर्बाद हो सकता है. किसी के भी जीवन में उसके करियर की राह ही एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से समुचित ज्ञान के साथ साथ पर्याप्त पैसे कमाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
अतः किसी भी करियर का चुनाव करने से पहले निम्नांकित प्रश्नों पर अवश्य विचार करना चाहिए –
- कौन सा करियर या व्यवसाय मेरे प्रकृति के अनुरूप है ?
- करियर की शुरुआत करने के लिए हमारे पास कौन कौन से रस्ते हैं ?
- मैं जिस क्षेत्र का चुनाव करने जा रहा हूँ वह क्या मेरे लिए पूरी तरह से सही है या नहीं ?
इसके अतिरिक्त करियर का चुनाव करते समय इन बातों पर भी विशेष रूप से ध्यान दीजिये –
- करियर चयन के बाद जीवन में घटित होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में
- करियर की राह में आने वाली मुश्किलें
- अपने आप को यह विश्वास दिलाना कि हमने जिस क्षेत्र का चयन किया है वह मेरे लिए बिलकुल उपयुक्त है.
अतः सही करियर का चुनाव करते वक्त अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा निम्नांकित बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए –
करियर क्षेत्र को पहचाने और उत्साह तथा धैर्य के साथ आगे बढ़ें –
सबसे जरुरी बात यह है कि सही करियर का चुनाव करते समय आप यह जाने कि आप अपने इस करियर से कितना खुश हैं ? वस्तुतः करियर की वही राह सही है जो मन को शांति और दिल को सुकून दे. हर किसी के लिए सही करियर का चुनाव उसके खुद के बुद्धि और विवेक पर निर्भर करता है. आपको वही करियर सूट करेगा जिसके विषय में आपको पर्याप्त ज्ञान है तथा जिस क्षेत्र में आपको समुचित जानकरी हो. जबरन या दबाव में आकर चुने गए करियर में कभी भी पूर्ण सफलता नहीं मिलती है. ऐसे चुनाव अक्सर मानसिक तनाव का कारण बन जीवन बर्बाद करते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि ऐसे लोगों को ना तो उस विषय में पूर्ण जानकारी होती है और ना ही वे सही तरीके से उस कार्य को कर सकते हैं.
अन्य शिक्षित लोगों की मदद लें
हमेशा उलझन की स्थिति में अपने से बड़े अनुभवी और शिक्षित लोगों की राय लेकर कोई भी कार्य करें. किसी भी मुश्किल परिस्थिति में शिक्षित और बड़े लोगों से पूछने में अपने आप को छोटा नहीं समझना चाहिए. जरुरत पड़ने पर हमेशा अपने सीनियर,परिवार के लोगों से या मित्रों की मदद लें. अपने करियर के विषय में आप जितना अधिक ज्ञान अर्जित करेंगे उतनी ही अधिक सफलता आप अपनी जिन्दगी में प्राप्त कर पाएंगे.
श्रमशीलता के साथ एक उद्यमी बनने का प्रयत्न करें
अगर आप किसी संस्थान में नौकरी कर रहे हैं और अपने उस जॉब से संतुष्ट हैं तो अच्छी बात है लेकिन संभव हो तो उसे जीवन भर के लिए मत अपनाएं. एक उद्यमी व्यक्ति बनने की कोशिश करें और दूसरों के लिए काम करना बंद करें. अपना खुद का कोई व्यवसाय खड़ा करें तथा उसे स्थापित करने में जी जान से जुट जाएं.
जीवन में रिस्क लेना सीखें
अपने करियर में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने के लिए रिस्क लेने की प्रवृति का विकास अपने अन्दर करें. करियर में मनचाही सफलता के लिए छोटी मोटी रिस्क लेना कोई बड़ी बात नहीं है. सही समय का इंतजार करना मूर्खता है. ध्यान रखिये जीवन में सफलता वैसे लोग ही प्राप्त करते हैं जो हर समय सफलता प्राप्त करने के लिए भूखे रहते हैं. सफलता तो हर कदम पर मौजूद रहती है, आवश्यक्ता है सही तरीके से प्रयास करने की.
अपने ऊपर विश्वास रखें
अपनी क्षमता पर विश्वास करना सीखें. अगर कोई चीज मुश्किल लग रही हो, कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो घबराएं नहीं धैर्य के साथ काम करें और शांत मन से सोचें. समस्या का कोई न कोई हल अवश्य दिखाई देगा. जब कभी भी जीवन में आपकी सफलता के मार्ग में बाधाएं आये तथा मुश्किलों का सामना करना पड़े तो आप समझ लीजिये कि आप सही रस्ते पर चल रहे हैं. तर्क द्वारा सभी समस्याओं का हल नहीं निकलता है. इसलिए शांतिपूर्ण दिमाग से सही तरीके से सोचने पर हर मुश्किलों का सामना बड़ी आसानी से किया जा सकता है. साथ ही आप निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होते चले जाएंगे.
अपना एक नेटवर्क बनाएं
आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में बिना नेटवर्क के काम करना बहुत मुश्किल होता है. नेटवर्क बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पहचान कायम कर सकते हैं. अगर लोग आपको पहचानेंगे तो वो आपके बिजनेस या कार्य में भी रूचि लेंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ नेटवर्क बनाने से आपके व्यापार में मुनाफा होने के साथ साथ आपके अपने काम में भी मदद मिलेगी.
सोशल नेटवर्क से जुड़े रहें
आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है. अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए नहीं हैं तो समझ लीजिये कि आप दुनिया के हाल-चाल से पूरी तरह बेखबर हैं. आज के युग में अगर आगे बढ़ना चाहते हैं तो सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट पर अपना और अपने बिजनेस का डेटा अपलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation