जब आप जॉब सर्च के लिए जाते हैं, तो कई बार जो सैलरी आपको ऑफर की जाती है, वह आपको कम लगती है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक ही जॉब प्रोफाइल के लिए किसी को ज्यादा तो किसी को कम सैलरी मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने कि कोशिश की है कि एक्सपीरियंस और प्रोफाइल के हिसाब से इंडस्ट्री में आपकी एवरेज सैलरी क्या होनी चाहिए ? जब आप अगली बार जॉब चेंज करें, तो इन साइट्स की मदद जरूर लें, क्योंकि सैलरी कंपेरिजन टूल्स से आपको पता चल जाएगा कि आपको कम से कम कितनी सैलरी की डिमांड करनी चाहिए ? पे स्केल इस साइट पर जॉब टाइटल, लोकेशन, एजुकेशन, स्किल और एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी कंपेयर कर सकते हैं। यहां पर फॉर यू सेक्शन में आपको योर सैलरी का टैब मिलेगा, जहां पर आप जॉब टाइटल और लोकेशन के हिसाब से देख सकते हैं कि इंडस्ट्री में किसी विशेष जॉब प्रोफाइल के लिए औसत सैलरी कितनी है ? इसके साथ आपको यहां पर कॉलेज सैलरी रिपोर्ट, जेंडर पे गैप, पे स्केल इंडेक्स और सैलरी हिस्ट्री जैसे ऑप्शंस भी मिलेंगे। यहां कई सारे प्रोफेशनल्स टूल्स भी दिए गए हैं। www.payscale.com
ग्लासडोर आप जिस सेक्टर में जॉब सर्च कर रहे हैं, क्या आपको पता है कि उस सेक्टर में लोगों की औसत सैलरी क्या है? अगर आप प्रोफाइल और जॉब एक्सपीरियंस के आधार पर जानना चाहते हैं कि आपको कितनी सैलरी मिलनी चाहिए, तो फिर इस साइट पर आपको विजिट करनी चाहिए। यहां पर सैलरी की एक कैटेगरी दी गई है, जहां पर आप जॉब टाइटल और कंपनी के आधार पर जान सकते हैं कि मार्केट के हिसाब से आपकी सैलरी कितनी हो सकती है? साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि कंपनी आपके प्रोफाइल के हिसाब से काम करने लायक है या नहीं और वहां आपको कितनी सैलरी मिल सकती है ?इसकी सही जानकारी भी यहां मिल जाएगी। यहां आपको एडमिनिस्ट्रेटिव,कंस्ट्रक्शन,कस्टमर सर्विस,इंजीनियरिंग,फाइनेंस,हेल्थकेयर,आइटी,सेल्स से जुड़े जॉब की जानकारी मिल जाएंगी। www.glassdoor. co.in |
कंपेयर करें सैलरी
जब आप जॉब सर्च के लिए जाते हैं, तो कई बार जो सैलरी आपको ऑफर की जाती है, वह आपको कम लगती है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक ही जॉब प्रोफाइल के लिए किसी को ज्यादा तो किसी को कम सैलरी मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने कि कोशिश की है कि एक्सपीरियंस और प्रोफाइल के हिसाब से इंडस्ट्री में आपकी एवरेज सैलरी क्या होनी चाहिए ?जब आप अगली बार जॉब चेंज करें, तो इन साइट्स की मदद जरूर लें, क्योंकि सैलरी कंपेरिजन टूल्स से आपको पता चल जाएगा कि आपको कम से कम कितनी सैलरी की डिमांड करनी चाहिए ?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation