Last Day Today: IBPS द्वारा निकाली 4135 वेकेंसी के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन @ibps.in, परीक्षा तिथि यहां देखें

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ / एमटी) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

IBPS PO 2021 Notification
IBPS PO 2021 Notification

IBPS PO 2021 Notification: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ / एमटी) परीक्षा 2021 के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार बैंक पीओ की भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ibps.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि IBPS PO परीक्षा के लिए आवेदन लिंक कल यानि 20 अक्टूबर 2021 को खुलेगा और IBPS PO रजिस्ट्रेशन लिंक 10 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगा.

उम्मीदवार जो IBPS PO भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इस साल 8 सरकारी बैंकों जैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक के तहत लगभग 4135 रिक्ति पदों पर भर्ती किया जाएगा.

Career Counseling

IBPS PO भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथि:

IBPS PO नोटिफिकेशन 2021 जारी होने की तिथि

19 अक्टूबर 2021

IBPS PO के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

20 अक्टूबर  2021

IBPS PO के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

10 नवंबर 2021

IBPS PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

नवंबर 2021

IBPS PO ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम

04 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021

IBPS PO PET  2021 तिथि

नवंबर/ दिसंबर 2021

IBPS PO PET  2021 एडमिट कार्ड

नवंबर/ दिसंबर 2021

IBPS PO रिजल्ट 2021

दिसंबर 2021/जनवरी 2022

IBPS PO ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि

जनवरी 2022

IBPS PO ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

दिसंबर 2021/जनवरी 2022

IBPS PO ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2021 परिणाम जारी होने की तिथि

जनवरी/फरवरी 2022

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि

फरवरी 2022

इंटरव्यू की तिथि

फरवरी/मार्च 2022

प्रोविजनल अलोटमेंट

अप्रैल 2022

IBPS PO 2021 रिक्ति विवरण:
परिवीक्षाधीन अधिकारी/प्रबंधन प्रशिक्षु -4135
1.बैंक ऑफ इंडिया - 588
2.बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 400
3.केनरा बैंक - 650
4.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 620
5.इंडियन ओवरसीज बैंक - 26
6.पंजाब एंड सिंध बैंक - 427
7.यूको बैंक - 440
8.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 912

IBPS PO 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या भारत की या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता.

IBPS PO आयु सीमा:
20 से 30 वर्ष

IBPS PO 2021 चयन प्रक्रिया:
IBPS PO चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3.साक्षात्कार दौर
4.IBPS PO अनंतिम आवंटन

IBPS PO Notification Download

IBPS Website

IBPS PO भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें? 
उम्मीदवार ibps.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि IBPS PO परीक्षा के लिए आवेदन लिंक कल यानि 20 अक्टूबर 2021 को खुलेगा और IBPS PO रजिस्ट्रेशन लिंक 10 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगा.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories