Ignou Admission 2023: इग्नू के जनवरी 2023 सेशन की लास्ट डेट बढ़ी, यहाँ देखें नई तारीख

इग्नू ने अपने जनवरी 2023 सत्र में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है,  एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार यहाँ देखें पूरी डिटेल 

Ignou एडमिशन  2023
Ignou एडमिशन 2023

Ignou Admission 2023: इग्नू में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी Ignou ने जनवरी सत्र में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जनवरी सत्र के लिए अब उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in. पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. 

उल्लेखनीय है कि, जनवरी 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश और पुनः रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पहले 20 फरवरी थी, जिसे अब इस महीने के अंत तक यानी 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

Ignou Admission 2023 कैसे करें आवेदन ?

स्टेप -1 : एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in. पर जाएँ.
स्टेप-2 : इसके बाद अलर्ट सेक्शन में दिए गए प्रवेश लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 : आवश्यक विवरण दर्ज करें साथ ही अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें 
स्टेप-4 ; आवेदन पत्र को भरें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें 
स्टेप-5 : अब शुल्क का भुगतान करें 
स्टेप-6 : अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास रख लें.
                

Ignou Admission 2023 किन प्रोग्राम के लिए आपको करना होगा लेट फीस का भुगतान ?

इंदिरा गाँधी ओपन विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रोग्राम्स ओडीएल और मेरिट बेस्ड ओडीएल प्रोग्राम्स की रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई है. ये परीक्षाएं जनवरी सत्र की हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि, जनवरी 2023 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी विश्वविद्यालय द्वारा आगे बढाई गई है. हालांकि री-रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी जो 200 रुपये निर्धारित की गई है.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories