इन दिनों आपने ‘स्टडी एट होम’ कॉन्सेप्ट के बारे में तो जरुर सुना होगा और अगर आप एक स्टूडेंट, स्कॉलर, टीचर, प्रोफेसर या एजुकेशनल एक्सपर्ट हैं तो इन दिनों आप किसी न किसी तरीके से अपने घर पर ही ऑनलाइन स्टडी जरुर कर रहे होंगे. दरअसल, दुनिया के कई प्रमुख देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड – 19 लॉकडाउन लागू होने की वजह से दफ्तरों, दुकानों, बाजारों, मॉल्स और सिनेमा हॉल्स आदि के बंद होने के साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ और एजुकेशनल/ टेक्निकल/ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स भी बंद हैं.
विश्व में कोविड – 19 से संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज़ बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है इसलिए, अधिकतर लोग अपने घर पर ही रहकर अपने समय का सदुपयोग करना चाहते हैं. ऐसे में, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अर्थात इग्नू भी अपने स्टूडेंट्स के लिए कई ऑनलाइन एजुकेशनल ऑप्शन्स पेश करती है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए इग्नू इ कंटेंट ऐप की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
इग्नू भारत की सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जिसका शुभारंभ वर्ष 1985 में हुआ था. इसका हेड ऑफिस मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में है. भारत के मौजूदा राष्ट्रपति इग्नू के कुलाधिपति हैं. कॉरेस्पोंडेंस एजुकेशन की फील्ड में यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें भारत और अन्य 33 देशों के लाखों स्टूडेंट्स विभिन्न डिग्री/ डिप्लोमा/ प्रोफेशनल या अन्य टेक्निकल कोर्सेज और ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं.
इग्नू के ये एकेडमिक कोर्सेज हैं स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट चॉएस
इग्नू का प्रमुख लक्ष्य भारत सहित पूरी दुनिया में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के साथ सभी एजुकेशनल फ़ील्ड्स में रिसर्च और ट्रेनिंग को बढ़ावा देना है. इग्नू अपने रीजनल सेंटर्स के नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न लेवल्स पर लगभग 150 एजुकेशनल प्रोग्राम्स अपने स्टूडेंट्स के लिए ऑफर करती है. इसके कई स्टडी सेंटर्स/ टेली-लर्निंग सेंटर्स भारत सहित अन्य देशों में भी कार्यरत हैं. ये स्टडी सेंटर्स सभी स्टूडेंट्स के लिए इग्नू के समस्त एजुकेशनल कोर्सेज और स्टडी मटीरियल के साथ अन्य किसी भी प्रकार की सहायता सेवा को आसानी से मुहैया करवाते हैं.
इग्नू का इ कंटेंट ऐप
‘इग्नू इ-कंटेंट’ मोबाइल ऐप वास्तव में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली का एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है जोकि इग्नू की एक आईसीटी (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजीज़) पहल है ताकि इग्नू अपने स्टूडेंट्स और सेल्फ़-लर्नर स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध करवा सके और इन स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी एन्हेंस्ड लर्नर सपोर्ट सर्विसेज प्रदान की जा सकें. इग्नू की इस पहल का प्रमुख लक्ष्य अपने स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए डिजिटल कोर्स मटीरियल उपलब्ध करवाना है.
ऑनलाइन कोर्सेज: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हैं बहुत फायदेमंद
यह एप इग्नू के सभी कोर्सेज के इ-कंटेंट अर्थात डिजिटल स्टडी मटीरियल के लिए बड़ा ही कारगर वन स्टॉप सॉलूशन है जिसे स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर, जब चाहें, तब अपने मोबाइल/ टैबलेट्स पर अपना कोर्स कंटेंट स्टडी कर सकते हैं. इस ऐप से लगभग 30 मिलियन इग्नू स्टूडेंट्स को ‘कहीं भी, कभी भी पढ़ाई’ करने का लाभ मिल सकता है. इस ऐप पर इग्नू के सर्टिफिकेट/ बैचलर डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा/ पीजी डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा का कोर्स इ-कंटेंट स्टूडेंट्स के रेडी-यूज़ के लिए उपलब्ध है जिसे स्टूडेंट्स एक बार अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद कभी भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.
इग्नू का इ कंटेंट ऐप: मुख्य विशेषताएं
अब आप इस ऐप के कुछ प्रमुख फीचर्स पर भी जरुर गौर फरमाएं जैसेकि:
- देश-दुनिया में अब तक 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और लर्नर्स यह ऐप अपने मोबाइल/ टैब पर इनस्टॉल कर चुके हैं.
- यह एक फ्री एजुकेशनल ऐप है.
- यह ऐप 01 अक्टूबर, 2018 को शुरू किया गया और 22 अक्टूबर, 2018 को अपडेट किया गया.
- इसका साइज़ 25 एमबी है.
- इस ऐप पर उपलब्ध कंटेंट को 3+ रेटिंग मिली है.
- इस ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड का 4.0 या उससे एडवांस्ड वर्जन आपके मोबाइल पर होना चाहिए.
- इस ऐप का मौजूदा वर्जन 4.0.1 है.
- इस ऐप के समस्त अधिकार इग्नू के पास सुरक्षित हैं.
स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए ये हैं NPTEL के ऑनलाइन कोर्सेज
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation