मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार ने देश के स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और स्किल सेट्स को उनकी एकेडमिक या पेशेवर जरूरत और टैलेंट के मुताबिक लगातार निखारने के लिए इन दिनों कई ऐसे पोर्टल शुरू किये हैं जहां से ये स्टूडेंट्स और पेशेवर बड़ी आसानी से विभिन्न एकेडमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज ऑनलाइन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सुप्रसिद्ध NPTEL के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. आप इस आर्टिकल में उन डिसिप्लिन्स की भी एक लिस्ट देख सकते हैं जिनके तहत NPTEL आपके लिए महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
NPTEL: एक परिचय
नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हेंस्ड लर्निंग दरअसल इंजीनियरिंग और साइंस के कोर्स कंटेंट्स तैयार करने के लिए भारत के 7 प्रमुख इंडियन इंस्टीट्यूट्स (IIT – दिल्ली, बॉम्बे, गुवाहाटी, मद्रास, रुड़की, कानपुर और खड़गपुर) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc) की एक शानदार पहल है जिसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी. भारत के 5 प्रमुख IITs (IIT – दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, खड़गपुर और मद्रास) और IISc ने हरेक कोर्स के लिए कम से कम 40 घंटे के कोर्स कंटेंट को तैयार करने के लिहाज से 100 प्रमुख कोर्सेज के लिए वेब बेस्ड कंटेंट्स और विडियोज़ तैयार किये हैं. शुरू में NPTEL के कोर्स कंटेंट के लिए इंजीनियरिंग की प्रमुख ब्रांचेज – सिविल, कंप्यूटर साइंस, कम्युनिकेशन एंड मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – के साथ साइंस के ऐसे प्रमुख कोर्स कंटेंट को शामिल किया गया जिसे भारत के सभी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के तौर पर पढ़ते हैं. इन कोर्स कंटेंट्स को ऑल इंडियन कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के मॉडल करिकुलम के आधार पर तैयार किया गया है. NPTEL ने मार्च, 2014 में ओपन ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की थी जिसके तहत कामयाब स्टूडेंट्स को IITs/IISc द्वारा सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किये जाते हैं. fNPTEL स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ये ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज प्रत्येक वर्ष में 2 बार अर्थात जनवरी – जून और जुलाई – दिसंबर तक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप ये ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद अगर आप चाहें तो ऑप्शनल सर्टिफिकेशन एग्जाम भी दे सकते हैं.
AICTE के ई-लर्निंग पोर्टल से करें ऑनलाइन कोर्सेज फ्री में
NPTEL से ऑनलाइन कोर्सेज करने पर स्टूडेंट्स को मिलते हैं ये विशेष लाभ:
अगर स्टूडेंट्स या यंग प्रोफेशनल्स NPTEL से अपने टैलेंट के मुताबिक मनचाहा ऑनलाइन कोर्स करें तो उन्हें अपनी एकेडमिक और करियर लाइन में निम्नलिखित फायदे मिलते हैं:
- स्टूडेंट्स के मार्क्स के साथ इन ऑनलाइन कोर्सेज का क्रेडिट जोड़ा जाता है.
- स्टूडेंट्स का रिज्यूम या CV इम्प्रेसिव बन जाता है.
- यंग प्रोफेशनल्स अपनी फील्ड से संबंधित कोई ऑनलाइन कोर्स करके अपने स्किल सेट को निखार सकते हैं या फिर, भूले हुए स्किल्स दुबारा सीख सकते हैं.
- NPTEL टीचिंग फैकल्टी के लिए भी रिफ्रेशर कोर्सेज ऑफर करता है.
- यहां AICTE से मान्यताप्राप्त FDP कोर्सेज भी आपके लिए उपलब्ध हैं.
- ये ऑनलाइन कोर्सेज कहीं से भी और किसी भी समय किये जा सकते हैं.
- इन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए कोई एज लिमिट निर्धारित नहीं की गई है.
- स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स कोई एंट्रेंस एग्जाम दिए बिना ही अपना मनचाहा ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.
- स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए भारत के कुल 23 डिसिप्लिन्स के लिए NPTEL ऑनलाइन कोर्स कंटेंट ऑफर करता है.
स्वयं पोर्टल: भारत में फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स के लिए है बहुत खास
NPTEL के इन प्रमुख डिसिप्लिन्स में आप कर सकते हैं ऑनलाइन कोर्सेज
यहां हम आपके लिए कुछ प्रमुख डिसिप्लिन्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जिनमें NPTEL आपको ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध करवाता है जैसेकि:
- एग्रीकल्चर
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- आर्किटेक्चर
- बायोटेक्नोलॉजी
- केमिकल इंजीनियरिंग
- केमिस्ट्री एंड बायोकेमिस्ट्री
- सिविल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इंजीनियरिंग डिजाइन
- ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज
- मैनेजमेंट
- मैथमेटिक्स
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- मेटलर्जी एंड मटीरियल साइंस
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- ओशन इंजीनियरिंग
- फिजिक्स
- टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
फॉरेन एजुकेशन के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation