जासं, पंचकूला : इंडियन इंस्टीच्यूट आफ टैक्नोलॉजी (आइआइटी) मद्रास द्वारा रविवार को जेईई के घोषित परीक्षा परिणामों में हरियाणा के जिला पंचकूला के छात्र ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला के छात्र सर्वेश मेहतानी ऑल इंडिया टॉपर बन गये हैं। सर्वेश मेहतानी से दैनिक जागरण की बातचीत के कुछ अंश।
प्रश्न : सर्वेश आप कितने घंटे पढ़ते थे?
उत्तर : मैं लगभग 8 घंटे पढ़ाई करता था और स्कूल के काम की रिवीजन जरुर करता था।
प्रश्न : 10वीं एवं 12वीं में क्या रहा परिणाम
उत्तर : 10वीं में 10 सीजीपीए एवं 12वीं कक्षा में नॉन मैडीकल 95.4 अंक हासिल किये थे।
प्रश्न : खेलकूद में रुचि?
उत्तर : दसवीं कक्षा तक काफी रुचि थी, लेकिन 11वीं, 12वीं में आकर कम हो गई।
प्रश्न : उम्मीद थी, नंबर एक पर आओगे?
उत्तर : नंबर एक पर आने की कोई सोच नहीं सकता, लेकिन नंबर पांच में जगह बनाने का लक्ष्य जरुर था।
प्रश्न : सफलता का श्रेय किसको देते हो?
उत्तर : भवन विद्यालय की टीचरों, अभिभावकों एवं इंस्टीच्यूट के शिक्षकों को।
प्रश्न : आगे क्या करना है?
उत्तर : फिलहाल आइआइटी मुंबई में दाखिला लेना है।
प्रश्न : जिंदगी में क्या बनना चाहते हो?
उत्तर : अच्छा कंप्यूटर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना मेरा लक्ष्य है।
प्रश्न : मम्मी-पापा क्या करते हैं?
उत्तर : मेरे पापा प्रवेश मेहतानी आयकर अधिकारी हैं और मां माता राजबाला आइटीआइ पंचकूला में प्लेसमेंट अधिकारी हैं।
प्रश्न : टीवी देखते हो?
उत्तर : मुझे कार्टून देखना पसंद है और डोरेमोन मेरा पसंदीदा कार्टून है। आज कल के सीरियल देखने से अच्छा कार्टून ही देख लो।
प्रश्न : सफलता के लिए जूनियरर्स को क्या टिप्स दोगे?
उत्तर : पढ़ाई के साथ अपने मन को भी फे्रश रखें और जो टीचर पढ़ाते हैं, उसे ध्यान से पढ़ लोगे, तो टॉप जरुर करोगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation