भारत का मौजूदा लिटरेसी रेट 74.04% है. हालांकि एजुकेशन लोन का लिटरेसी रेट से कोई सीधा संबंध तो नहीं होता है फिर भी, एजुकेशन लोन अधिकतर जरुरतमंद स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने और हायर एजुकेशनल डिग्रीज़ पाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं क्योंकि अक्सर भारत में अधिकतर स्टूडेंट्स की पढ़ाई उनकी आर्थिक तंगी या धन की कमी के कारण रुक जाती है. एजुकेशन हरेक मायने से हमारे जीवन को सम्पूर्ण बनाती है क्योंकि इसके जरिये हम अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही अनुशासन और समझदारी से जीने का तरीका सीख लेते हैं. हमारे देश में केवल कुछ दशक पहले तक ऐसा समय था जब बेहतरीन स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज़ और टॉप एजुकेशनल/ टेक्निकल/ इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स में एडमिशन लेना सबके बूते की बात नहीं था. लेकिन अब परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. अगर आपमें टैलेंट है तो आपको अवश्य ही अपने जीवन में निरंतर तरक्की करने के लिए एजुकेशनल लोन्स और स्कॉलरशिप्स के सहायता से अपनी हायर स्टडीज़ जारी रख सकते हैं.
इन दिनों हमारे देश में सभी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को जो बात काफी परेशान करती है, वह है लगातार बढ़ती हुई एजुकेशन कॉस्ट. चाहे हमारे स्टूडेंट्स किसी बढ़िया कॉलेज या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए टफ एंट्रेंस टेस्ट पास भी कर लें, लेकिन संबद्ध कॉलेज या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की फीस इतनी अधिक होती है कि स्टूडेंट्स खुद को काफी बेबस पात हैं. भारत में इस महंगी एजुकेशन के कारण पेरेंट्स बहुत से इन्वेस्टमेंट प्लान्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं लेकिन फिर भी, अपने बच्चे/ बच्चों की कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस देते समय उन्हें फंड्स की कमी पड़ जाती है और तब, एक सूटेबल एजुकेशन लोन ‘लाइफ सपोर्ट सिस्टम’ बन सकता है. एमबीए, इंजीनियरिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रोफेशनल कॉलेजों की फीस में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए, आजकल भारत के विभिन्न बैंकों ने स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन्स देने शुरू कर दिए हैं ताकि स्टूडेंट्स बिना किसी फाइनेंशियल रुकावट के अपनी हायर स्टडीज़ जारी रख सकें.
एजुकेशन लोन पैकेज और अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी
एजुकेशन लोन्स में विभिन्न खर्च - एकोमोडेशन और एग्जाम चार्जेज के साथ बेसिक कोर्स फीस भी शामिल होती है. हमारे देश में जिस स्टूडेंट ने किसी ऑथोराइज्ड कॉलेज में एडमिशन लिया है, वह एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए एलिजिबल होता है. इसी तरह, किसी भी स्टूडेंट की ओर से उसके पेरेंट्स, सिब्लिंग्स (भाई/ बहन) या स्पाउस (पति/ पत्नी) भी को-एप्लिकेंट्स के तौर पर अप्लाई कर सकते हैं. यह लोन विशेष रुप से ऐसे स्टूडेंट्स को प्रदान किया जाता है जो भारत या विदेश में हायर स्टडीज के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं. सभी बैंकों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एजुकेशन लोन्स की राशि और इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं.
भारत सरकार का विद्या लक्ष्मी पोर्टल: एजुकेशनल लोन और स्कॉलरशिप के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
भारत में एजुकेशनल लोन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार ने 15 अगस्त, 2015 को वेबसाइट 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' (www.vidyalakshmi.co.in) का शुभारंभ किया था. एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आइडीबीआइ बैंक, बैंक आफ इंडिया और केनरा बैंक जैसे बैंकों ने स्टूडेंट्स को आसानी से और कम से कम समय में एजुकेशनल लोन्स प्रदान करने के लिए अपनी बैंकिंग लोन प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोड़ा है.
इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल इ-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल इ-जीओवी) द्वारा वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय के साथ इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के दिशा-निर्देशन में किया गया है.
यह विद्यालक्ष्मी पोर्टल भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा पोर्टल है, जो इंडियन स्टूडेंट्स को एजुकेशनल लोन्स की सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए एकल खिडकी (सिंगल विंडो) की सुविधा प्रदान करता है. इस पोर्टल के माध्यम से इंडियन स्टूडेंट्स विभिन्न भारतीय बैंकों द्वारा दिये जाने वाले एजुकेशनल लोन्स के अलावा भारत की केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
भारत सरकार के विद्या लक्ष्मी पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं
भारत सरकार ने स्टूडेंट्स को एजुकेशनल लोन्स और स्कॉलरशिप के बारे में सटीक जानकारी और अप्लाई करने सुविधा प्राप्त करने के लिए यह सिंगल विंडो पोर्टल प्रदान किया है जिस पर आप सबसे सूटेबल एजुकेशनल लोन या स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब हम आपको भारत सरकार के विद्या लक्ष्मी पोर्टल की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जैसेकि:
• भारत सरकार का यह विद्या लक्ष्मी पोर्टल भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के साथ लिंक्ड है ताकि स्टूडेंट्स भारत की केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी स्कॉलरशिप्स के बारे में जानकारी हासिल करके, अपनी जरुरत के मुताबिक सूटेबल स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें.
• यह भारत के विभिन्न बैंकों द्वारा जारी एजुकेशनल लोन्स के बारे में समय पर सूचना उपलब्ध करवाता है.
• इस पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स के लिए कॉमन एजुकेशनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है.
• स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के मुताबिक एक ही समय पर कई बैंकों में एजुकेशनल लोन्स के लिए इस पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
• बैंक इस पोर्टल से सीधे स्टूडेंट्स के एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते हैं.
• बैंक स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए लोन एप्लीकेशन प्रोसेस का लेटेस्ट स्टेटस भी अपलोड कर सकते हैं.
• विद्या लक्ष्मी पोर्टल स्टूडेंट्स को बैंकों से विभिन्न एजुकेशनल लोन्स के बारे में अपनी शिकायतें और प्रश्न पूछने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
जानिये ये हैं भारत के रिसर्च स्टूडेंट्स के लिए कुछ बेहतरीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में मिलती है स्टूडेंट्स को सभी सरकारी स्कॉलरशिप्स की जानकारी
स्टूडेंट्स के लिए भारत के कुछ खास स्कॉलरशिप एग्जाम्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation