JAC 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स (Jharkhand Board 12th Arts Commerce Result 2022) का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 25 जून 2022 से पहले जारी किया जाएगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने फिलहाल 12वीं कक्षा आर्ट्स एवं कॉमर्स रिजल्ट घोषित करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. झारखंड बोर्ड ने 21 जून 2022 को 10वीं के साथ ही 12वीं साइंस वर्ग का रिजल्ट जारी किया था. बता दें जल्द ही बोर्ड 12वीं के आर्ट्स एवं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी घोषित करेगा.
Jharkhand Board 12th Arts Commerce Result 2022: इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
बता दें जो भी छात्र झारखंड बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स एवं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में मौजूद थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या jharresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. बोर्ड 12वीं के आर्ट्स एवं कॉमर्स की रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2022) जारी करने के बाद अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
Jharkhand Board 12th Result 2022: SMS पर ऐसे मिलेगा रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं, उसके बाद RESULT(स्पेस) JAC 12(स्पेस)Roll code(स्पेस)Roll no इस फॉर्मेट में फोन में मैसेज टाइप करें.
स्टेप 2: इस मैसेज को अब 56263 पर भेज दें.
स्टेप 3: बता दें आपके नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आपका परिणाम प्रदर्शित होगा.
Jharkhand Board Result 2022: बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में सफल छात्र
इस साल बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 95.60 प्रतिशत छात्र पास हुए तथा 12वीं के साइंस में 92.19 प्रतिशत छात्र पास हुए. 10वीं की परीक्षा में इस बार लड़को ने बाजी मारी यानी 95.71 फीसदी छात्र और 95.50 फीसदी छात्राएं सफल रही. वहीं 12वीं के साइंस में 92.24 फीसदी छात्राएं और 92.16 फीसदी छात्र सफल हुए.
JAC 12th Result 2022: इन स्टेप्स से देख पाएंगे नतीजे
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाए.
स्टेप 2: उसके बाद छात्र फिर वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र द्वारा अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: छात्र द्वारा सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक कर लें तथा भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट अपने पास रखें.
Jharkhand Board 12th Result: 33 फीसदी अंक लाना जरूरी
झारखंड बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हरेक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र 33 प्रतिशत अंक नहीं ला पाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होगा. अगर कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद भी न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर पाया तो उसे प्रमोट नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation