JoSAA कैसे आयोजित करेगा JEE Main 2018 की काउंसलिंग प्रक्रिया, जानें इस लेख में

Oct 9, 2018, 12:43 IST

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Main और JEE Advanced दोनों की काउंसलिंग कंडक्ट की जाती है. आज हम इस लेख में केवल JEE Main 2018 की काउंसलिंग के प्रक्रिया के बारे में बताएँगे. सभी विद्यार्थी जिन्होंने JEE Main 2018 क्वालीफाई किया है उनके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जानना बहुत ही आवश्यक है.

JEE Main 2018 Seat Allotment and Counselling Procedure
JEE Main 2018 Seat Allotment and Counselling Procedure

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 30 अप्रैल को JEE Main 2018 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. जिसके अनुसार, कुल 23, 1024 विद्यार्थियों ने JEE Advanced 2018 की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने 20 मई 2018 को यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सफलता पूर्वक कंडक्ट की. अब सभी विद्यार्थी JEE Advanced 2018 की परीक्षा के रिजल्ट की बड़ी उत्सुक्ता से प्रतीक्षा कर रहें हैं, जिसके लिए 10 जून की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके बाद Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Main 2018 की काउंसलिंग आयोजित की जायेगी. इस वर्ष काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 14 या 15 जून से शुरू हो सकते हैं.

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Main और JEE Advanced दोनों की काउंसलिंग कंडक्ट की जाती है. आज हम इस लेख में केवल JEE Main 2018 की काउंसलिंग के प्रक्रिया के बारे में बताएँगे. सभी विद्यार्थी जिन्होंने JEE Main 2018 क्वालीफाई किया है उनके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जानना बहुत ही आवश्यक है. आइये विस्तार से जानते हैं काउंसलिंग के सभी स्टेप्स के बारे में:

1. JEE Main 2018 की काउंसलिंग के लिए registration:

सबसे पहले आपको अपने JEE Main 2018 के registration नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा.

जानिये क्यों लेनी चाहिए JEE और NEET की तैयारी के लिए आपको भी ऑनलाइन क्लासेज?

2. काउंसलिंग में भाग लेने वाले संस्थानों में से अपना विकल्प चुनना: 

इसके बाद विद्यार्थियों को विभिन्न NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन के लिए अपनी पसंद के अनुसार प्रथम, द्वितीय और इसी तरह अन्य विकल्पों को भरना होगा. आइये देखते हैं कि आप कितने Institutes में दाखिला ले सकते हैं.

S. No

Name of the Institutes

Number of Institutes

1

Indian Institute of Information Technology (IIITs)

23

2

National Institute of Technology (NITs)

31

3

Government Funded Technical Institutes (Other GFTIs)

23

3.Allotment सूची:

विद्यार्थियों के कॉलेजों को चुनने के बाद JoSAA द्वारा seat allotment की सूची प्रकाशित की जायेगी. विद्यार्थियों को उनकी प्राथमिकता,रैंक और सीट की availibility के आधार पर सीट दी जायेगी.

 

4. सीट कन्फर्म करने के लिए फ़ीस जमा करना:

इसके बाद विद्यार्थी अपनी सीट को कन्फर्म करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:

  • Freeze: इस विकल्प में छात्र के पास अपनी  सीट को कन्फर्म करने का मौका होता है
  • Float: इस विकल्प में छात्र के पास मिली हुई सीट को बदलने का मौका होता है
  • Slide: इस विकल्प में छात्र के पास मिले हुए कोर्स को उसी कॉलेज में बदलने का मौका होता है
  • Withdrawal: इस विकल्प के माध्यम से छात्र मिली हुई सीट और कॉलेज को रिजेक्ट कर सकते हैं  

नोट: यह विकल्प 7वें काउंसलिंग राउंड में नहीं होता

विद्यार्थी काउंसलिंग और एडमिशन फ़ीस ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से SBI नेट बैंकिंग या चालान के जरिए जमा कर सकते हैं.

5. वेरिफाइड (Verified) डाक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना:

विद्यार्थियों को कॉलेज मिलने के बाद नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स के साथ सेंटर पर रिपोर्ट करना पड़ेगा.

1. 3 पास-पोर्ट साइज़ फोटो (जो JEE Main 2018 के पंजीकरण के दौरान अपलोड की हो)

2. JoSAA द्वारा seat allotment लैटर

3. Undertaking by the candidate

4. पहचान पत्र (Photo identity card)

5. फ़ीस भरने की रसीद

6. JEE Main 2018 का Admit Card

7. जन्म प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं की मार्कशीट)

8. JEE Main 2018 का स्कोर कार्ड

9. कक्षा 12वीं की मार्कशीट

10. केटेगरी प्रमाण पत्र

11. चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical certificate)

अगर कोई छात्र सातवें काउंसलिंग राउंड के बाद भी allotted seat से संतुस्ट नहीं है तो वह Central Seat Allocation Board (CSAB) द्वारा कंडक्ट की जाने वाली Special Vacant Seats Filling राउंड में हिस्सा ले सकता है.

Central Seat Allocation Board (CSAB):

NITs, IIITs और GFTIs में सीटों के आवंटन के लिए JoSAA काउंसलिंग के 7 राउंड्स आयोजित करता है. इन सातों राउंड्स के बाद जो भी सीटें खाली (Vacant) रह जाती हैं उनके लिए Central Seat Allocation Board (CSAB) एक Special Vacant Seats Filling राउंड आयोजित करता है. इस काउंसलिंग में विद्यार्थी केवल NITs, IIITs और GFTIs में ही अपनी सीट पक्की/अपग्रेड कर सकते हैं.  

इसमें कोई भी विद्यार्थी जो JoSAA के लिए eligible हो (चाहे उसने JoSAA में भाग लिया हो या नहीं), पंजीकरण करके अपनी सीट को अपग्रेड कर सकता है या फिर खाली सीटों में से अपने लिए कोई सीट पक्की कर सकता है. इसके लिए विद्यार्थियों को अलग से CSAB की वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण करना पड़ता है जिसकी फ़ीस 1000 रूपये होती है.

निष्कर्ष:

विभिन्न IITs, NITs, IIITs और GFTIs में दाखिला देने के लिए Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा कंडक्ट की जाने वाली काउंसलिंग में मुख्यत: 5 चरण होते हैं, जो निम्नलिखित हैं:

1. रजिस्ट्रेशन करना

2. विकल्प चुन कर उन्हें लॉक करना

3. सीटों के allotment की लिस्ट देखना

4. सीट पक्की करने के लिए फ़ीस जमा करना

5. सीट स्वीकार करके सेंटर पर रिपोर्ट करना

इंजीनियरिंग या मेडिकल: एक छात्र के लिए बेहतर करियर विकल्प क्या है?

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News