इसरो के साथ दीजिये करियर को नई उंचाई? शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड जानने के लिए देखें वीडियो
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन यानी इसरो जैसे संगठन में जॉब करना अपने आप में एक गौरव की बात होती है. टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल ढेरों नौकरियां यहाँ हमेशा उपलब्ध होती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या है? इसरो में आपके लिए जॉब की ढेरों अवसर मौजूद है....जी हाँ 10वीं पास/आईटीआई/ डिप्लोमा/ग्रेजुएट के साथ ही टेक्नीकल जॉब्स भी ढेरों संख्या में यहाँ निकलती रहती है.
यूडीसी /असिस्टेंट/ हिंदी टाइपिस्ट/ टेक्निशियन बी/ ड्राइवर/ मेडिकल ऑफिसर/ जेआरएफ/ टेक्निकल असिस्टेंट/ नर्स बी...सहित अन्य ढेरों नौकरियों के लिए आप यहाँ आवेदन कर सकते हैं.
अगर आपके पास टेक्नीकल डिग्री है फिर तो आपके लिए रिसर्चर/साइंटिस्ट/जूनियर साइंटिस्ट सहित अन्य अवसर उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप रॉकेट साइंस और अन्य अभियानों से जुड़कर अपने करियर को नया आयाम दे सकते हैं. इसरो एक रोमांच का भी क्षेत्र है, जहां आपको जॉब करने के साथ साथ ढ़ेर सारी चीजों को सीखने का मौका भी मिलता है.
उपर दी गई वीडियो के जरिए आप इसरो में जॉब के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तो फिर देखिये विडियो और इसरो से जुड़कर अपने करियर को दीजिये नई उंचाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation