असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर का पद केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न राज्य सरकारों के वन विभागों, आदि में होता है. वनों से संबंधित किसी भी संगठन में असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर का पद ग्रुप ‘बी’ के स्तर का होता है. ज्यादातर मामलों में असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद पर भर्ती सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है. असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर का कार्य होता है कि वह तैनाती के क्षेत्र में सभी प्रकार के जैविक-स्रोतो, जीवों, वनस्पतियों की स्थिति का आकलन, सर्वेक्षण, संरक्षण से सम्बन्धित नीतियों का अनुपालन अपने सहायक कर्मचारियों के माध्यम से सुनिश्चित करे. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं मानकों के अनुरूप क्षेत्र की वनीय भौगोलिक स्थिति के संरक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करे और किसी भी प्रकार की उल्लंघन की दशा में आवश्यक जुर्माना, आदि लगाये. तैनाती के क्षेत्र में वन्य जन-जीवन और पादप संरक्षण और वर्धन के लिए अपने सहायक कर्मचारियों के द्वारा सुनिश्चित कराना फॉरेस्ट कंजरवेटर या वन संरक्षक की प्रमुख जिम्मेदारी होती है.
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस स्ट्रीम (जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, जियोलॉजी, फॉरेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स या अन्य सम्बन्धित विषय में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. किसी प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले या एनसीसी का न्यूनतम ‘बी’ प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त कुछ शारीरिक मानदंड निर्धारित किये गये हैं, जैसे – हाइट 163 सेमीं (पुरुष उम्मीदवारों के लिए, महिलाओं के लिए 150 सेमी), चेस्ट 84 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव), आदि.
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के लिए कितनी है आयु सीमा?
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में पूर्व कार्य-अनुभव के साथ अधिकतम आयु सीमा अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के लिए चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा – प्रारंभिक (ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल च्वाइस), लिखित परीक्षा – मुख्य (कन्वेंशनल टाइप) और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा अनिवार्य विषयों (सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी) और वैकल्पिक विषयों जैसे – एग्रीकल्चर, केमिस्ट्री, इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, फिजिक्स, वेटेरिनरी, साइंस, बॉटनी, कंप्यूटर अप्लीकेशन साइंस, एन्वार्यमेंटल साइंस, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, जूलॉजी, आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.
कितनी मिलती है असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर को सैलरी?
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड-3 रु.15600/- से रु.39100/- + ग्रेड पे रु. 5400/- के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं. वहीं, जिन राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में साववें वेतन आयोग लागू हो चुका है वहां समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है.
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर का केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न राज्य सरकारों के वन विभागों, आदि में होता है. ज्यादातर राज्यों में असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद के लिए उम्मीदवारों को चयन सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा निकाली जाती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation