महाराष्ट्र पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 28 फ़रवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं .
महत्वपूर्ण तिथि :
* ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारम्भिक तिथि - 6 फ़रवरी 2018
* आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फ़रवरी 2018
पद रिक्ति विवरण -
पद नाम - पुलिस कांस्टेबल
स्थान के अनुसार पदों की संख्या: -
* मुम्बई - 1137 पद
* एसपी, रायगढ़ - 83 पद
* एसपी, रत्नागिरी - 145 पद
* एसपी, सिन्धुदुर्ग - 53 पद
* एसपी, नासिक - 100 पद
* एसपी, शोलापुर - 36 पद
* एसपी, लातूर - 58 पद
* एसपी, अकोला - 68 पद
* एसआरपीएफ जीआर-2, पुणे (आर्म्ड ) - 83 पद
* एसआरपीएफ जीआर- 4, नागपुर - 75 पद
* एसआरपीएफ जीआर- 6, धुले - 50 पद
* एसपी,पालघर - 105 पद
इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
पात्रता मानदण्ड -
शैक्षणिक योग्यता - कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना आवश्यक .
आयु सीमा -
18 वर्ष से 28 वर्ष
चयन प्रक्रिया -
कैंडिडेट्स का चयन लिखित एवम फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा .
इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढ़ें जनरल नॉलेज
आवेदन कैसे करें -
पात्र उम्मीदवार 6 फ़रवरी 2018 से 28 फ़रवरी 2018 तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . फ्यूचर रेफरेंस के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन भरे गए प्रिंट आउट को अपने पास रखना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें .
आवेदन शुल्क -
जनरल तथा ओबीसी के लिए - 375 रूपए
एसटी / एससी के लिए - 225 रूपए .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation